Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave a gift of 1056 crores to school students sent 1200 rupees to the accounts of parents

सीएम योगी ने स्कूली छात्रों को दी 1056 करोड़ की सौगात, अभिभावकों के खाते में भेजे 1200 रुपए 

सीएम योगी ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों 1056 करोड़ रुपए की सौगात दी है। सीएम योगी ने छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपए भेजें हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 29 June 2024 01:44 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में शनिवार को स्कूली छात्रों को 1056 करोड़ रुपए की सौगात दी।  ड्रेस, जूता-मोजा, स्टेशनरी, बैग के लिए 1200 रुपये हर अभिभावक के खाते में भेजे गए। साथ ही योगी ने 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के टॉल फ्री नंबर का शुभारंभ किया। स्कूल, पठन-पाठन, फीडबैक के लिए टोल फ्री नंबर 1800-889-3277 जारी किया गया।

मुख्यमंत्री योगी ने एनसीईआरटी की कक्षा-1 और 2 की पुस्तकें बांटी। योगी ने निपुण विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का भी सम्मान किया। साथ ही विभिन्न बोर्डो के मेधावियों को सम्मानित किया गया। योगी ने एक लाख की धनराशि के साथ पदक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र दिए।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज पहले चरण में 88 हजार छात्रों को DBT के जरिये 1200 रुपये हस्तांरित किया जा रहा है। 1200 रुपए जुलाई माह में सभी शेष छात्रों के अभिवावकों के खाते में भेज दिए जाएंगे। वर्तमान में 680 कस्तूरबा विद्यालयों को उच्चीकृत किये जाने की संस्तुति मिल चुकी है। कक्षा-1 और 2 के छात्रों को एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जाएगा। 

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि लाखो छात्रों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। कहा वह सभी मेधावियों को शुभकामनाएं देती हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षा विभाग निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है।12 दिन में यूपी बोर्ड  की नकलविहीन परीक्षा कराई गई। यूपी बोर्ड का न पेपरलीक हुआ, न कोई और दिक्कत हुई। 280 नए राजकीय इंटर कालेज के संचालन किया गया। हजारों की संख्या में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की गई। शिक्षक-विद्यार्थियों को अन्य प्रदेशों में भी भ्रमण कराया गया। कहा,आज यूपी में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें