Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi expresses grief over the death of five people in Agra accident

आगरा हादसे में पांच लोगों की मौत पर सीएम योगी ने जताया दुख 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आज तड़के हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए...

Amit Gupta लखनऊ। एजेंसी।, Tue, 22 Dec 2020 04:38 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आज तड़के हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच लोग की मौत हो गई। आगरा के पास खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले पर मंगलवार तड़के सुबह पौने पांच बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसमें सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक कार सवार  कंकाल बन गए।

मदद की गुहार लगाते रहे कार में फंसे लोग
कार में आग लगने के बाद उसमें बैठे लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन आग ने उन्‍हें बुरी तरह से घेर लिया। वे बाहर नहीं निकल पाए लेकिन चीख-चीख कर मदद की गुहार लगाते रहे। उनकी चीखों से पूरा इलाका दहल गया। वहां मौजूद कई लोगों ने मदद के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन आग की वजह से कोई कुछ नहीं कर सका। एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि उन्‍होंने कार में फंसे एक बच्‍चे को निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्‍दील हो गई। कुछ देर में कार से आ रही चीखें शांत पड़ गईं। अंदर पांच जिंदगियां खत्‍म हो गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें