Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath to visit Prayagraj Tomorrow may visit Magh Mela for Ganga Aarti and Puja

कल प्रयागराज आएंगे CM योगी, माघ मेला क्षेत्र में पहुंचकर कर सकते हैं गंगा आरती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज आएंगे। सीएम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम शाम चार बजे शामिल होंगे।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 2 Feb 2023 05:54 AM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज आएंगे। सीएम हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। कार्यक्रम में सीएम शाम चार बजे शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। प्रयागराज आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माघ मेला क्षेत्र में भी जा सकते हैं। सीएम यहां गंगा पूजन और आरती कर सकते हैं, साथ ही मेले की व्यवस्था देखने के लिए निरीक्षण भी कर सकते हैं। सीएम के खाकचौक में महामंडलेश्वर संतोष दास ‘सतुआ बाबा’ के शिविर में भी जाने की चर्चा है। चार फरवरी को केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज में संगम स्नान के लिए भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन की ओर से बुधवार को ही तैयारी शुरू कर दी गई। माघ मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए रूट आदि बिंदुओं पर भी मंथन हुआ। बता दें कि एशिया के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होने वाला कार्यक्रम शाम चार बजे शुरू होगा। उद्घाटन कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा। इसके बाद इसका समापन चार फरवरी को होगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने बताया कि समापन कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि मंत्री किरन रिजिजू होंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति विक्रमनाथ के भी मौजूद होने की संभावना है। हालांकि, बार एसोसिएशन की ओर से अभी इन दोनों नामों के बारे में कोई स्पष्टï जानकारी नहीं दी गई है। कार्यक्रम हाईकोर्ट परिसर में आयोजित होगा। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें