Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath on guru purnima 2022 will give aashirwad blessings to his followers goakhnath temple

सीएम योगी आदित्‍यनाथ गुरु पूर्णिमा पर देंगे शिष्‍यों को आशीर्वाद, 13 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में होगा बड़ा कार्यक्रम 

cm yogi adityanath on guru purnima 2022: गुरु पूर्णिमा का पर्व इस बार गोरखनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सीएम योगी आदित्‍यनाथ शिष्‍यों को आशीर्वाद देंगे। मंदिर में तैयारियां जारी हैं।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, गोरखपुरSat, 9 July 2022 04:02 PM
share Share
Follow Us on

CM Yogi on Guru Purnima 2022: सीएम योगी आदित्‍यनाथ गुरु पूर्णिमा के दिन गोरक्षपीठाधीश्‍वर के रूप में अपने हजारों शिष्‍यों को आशीर्वाद देंगे। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में इस बार धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाने की तैयारी है।

मंदिर में करीब पांच हजार लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। कोरोना के चलते पिछले दो साल आयोजन में बहुत सीमित संख्या में ही आमंत्रण भेजे गए थे। सनातन धर्म की गौरवपूर्ण परम्परा में गुरु की महिमा आदिकाल से सर्वोच्च रही है। महायोगी गुरु गोरखनाथ द्वारा प्रवर्तित नाथपंथ इसी गुरु परम्परा का वाहक है। गुरु परम्परा के प्रति श्रद्धा निवेदित करने के पर्व गुरु पूर्णिमा पर नाथ पंथ के प्रमुख केंद्र गोरखनाथ मंदिर में 13 जुलाई को भव्य आयोजन होगा।

पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह सबसे पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना कर उन्हें ‘रोट’ का महाप्रसाद चढ़ाएंगे। उसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रह और समाधियों पर गोरक्षपीठाधीश्वर विशेष पूजन करेंगे। अनुष्ठान का यह सिलसिला सुबह 5 बजे से 6 बजे तक चलेगा। सुबह 6.30 बजे से विशेष आरती होगी।

इसके बाद विभिन्न राज्यों से आए नाथ योगी, संत, महात्मा और गृहस्थ शिष्यों को गोरक्षपीठाधीश्वर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उसके बाद योगी स्मृति भवन सभागार के मंच पर विराजेंगे। इस भवन में करीब डेढ़ हजार लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। यहां सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक भजन कीर्तन के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित कर आशीर्वाद देंगे।

सहयोज का होगा आयोजन 
मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी बताते हैं कि 12 बजे से गोरखनाथ मंदिर में सहभोज शुरू हो जाएगा। गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में काफी देर तक चलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें