Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath nursing para medical colleges quality education warns if below standard colleges will get recognition action

यूपी में क्‍वालिटी एजुकेशन को लेकर सख्‍त हुए सीएम योगी, बोले-ऐसे संस्‍थानों को मान्‍यता मिली तो होगा ऐक्‍शन 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों में क्‍वालिटी एजुकेशन को लेकर सख्‍त रुख अपना लिया है। उन्‍होंने कहा कि यदि गुणवत्‍ता विहीन संस्‍थानों को मान्‍यता मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 16 July 2022 12:47 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्‍वालिटी एजुकेशन को लेकर सख्‍त रुख अपना लिया है। उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गुणवत्ता विहीन और अधोमानक संस्थानों को मान्यता मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की गुणवत्ता का प्रमाणन जरूरी है। अच्छे संस्थानों की पहचान करें और मेंटॉर-मेंटी मॉडल लागू करें। उन्होंने कहा कि नर्सिंग, पैरामेडिकल सेवा चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ हैं और कॅरियर में असीम संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की गुणवत्ता सुधार के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि हर नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थान में कॅरियर काउंसलिंग हो। हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के सुचारु संचालन व नियमन के लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी के तहत डेंटल काउंसिल, मेडिकल काउंसिल और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल की भांति पैरामेडिकल काउंसिल का गठन किया जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देश

-नर्सिंग-पैरामेडिकल संस्थानों में सत्र नियमित हो
-समय पर दाखिला, परीक्षा और तय समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी हों
-शैक्षिक गुणवत्ता-शैक्षिक सुविधाओं के स्तर का प्रमाणन हो
-क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया सहित विभिन्न प्रतिष्ठित गुणवत्ता संस्थानों से निरीक्षण कराएं
-अच्छे संस्थानों की बेस्ट प्रैक्टिस-दूसरे संस्थानों में लागू करें
-संस्थान प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दें, रोजगार मुहैया कराएं
-प्रशिक्षणार्थियों के लिए कॅरियर काउंसलिंग कराई जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें