Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath meet kalpana tiwari wife of Vivek Tiwari who was shot dead by UP Police Constable

लखनऊ शूटआउट: सीएम योगी से मिलने के बाद बोलीं कल्पना, सरकार में भरोसा और मजबूत हुआ-VIDEO

लखनऊ में शुक्रवार रात को पुलिस कॉंस्टेबल द्वारा मारे गए एप्पल के स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी सरकारी आवास पहुंची। उनके साथ डिप्टी सीएम...

लखनऊ, लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 1 Oct 2018 12:36 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में शुक्रवार रात को पुलिस कॉंस्टेबल द्वारा मारे गए एप्पल के स्टोर मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनकी सरकारी आवास पहुंची। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। सीएम से मिलने के बाद कल्पना ने कहा कि मुझे राज्य सरकार पर पूरा भरोसा है। सीएम साहब ने मुझे मदद का भरोसा दिया है।

कल्पना तिवारी ने बताया कि इस हादसे के बाद हम लोग सीएम से मिलना चाहते थे, इसीलिए आज मुलाकात करवाई गई। सीएम साहब ने कहा कि राज्य सरकार हमारे परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री चाहते हैं कि बच्चों की पढ़ाई और जीवन सुरक्षित रहे। विवेक की मां के नाम 5 लाख की एफडी और बच्चों की पढ़ाई के लिए 25 लाख की फिक्स्ड डिपॉजिट रहेगी।

इससे पहले रविवार को ही सीएम योगी ने कल्पना तिवारी से फोन पर बात की थी। सीएम योगी ने उनसे बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था। योगी ने फोन पर कहा उन्हें कहा था कि डिप्टी सीएम के जरिए वह किसी भी तरह की मदद मांग सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें