Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi Adityanath Attacks Congress And Priyanka Gandhi Over The Politics On The Issue Of Migrant Laborer

कांग्रेस पर CM योगी का हमला, बोले- 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि महामारी के इस समय में कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति ना...

Abhishek Tiwari भाषा, लखनऊMon, 18 May 2020 03:52 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि महामारी के इस समय में कांग्रेस के नेता ओछी राजनीति ना करें। योगी ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, 'औरैया, उत्तर प्रदेश में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है, कांग्रेस नेतृत्व को इस बात को समझना चाहिए कि उनमें से एक ट्रक राजस्थान और दूसरा पंजाब से आया था और प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को बिहार और झारखंड ले जाने के लिए उनसे भारी पैसा लिया गया था।'

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, 'तब क्या कर रहे थे ये लोग... यानी शोषण भी करेंगे और फिर ईमानदारी का चेहरा भी दिखाएंगे... सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली...ये कहावत आज कांग्रेस नेतृत्व की हो गई है।' उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का 'मजाक' बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ये कांग्रेस का बहुत शर्मनाक चेहरा है।'

योगी ने कहा कि अगर राज्य सरकारें हमें प्रवासी श्रमिकों की सूची देंगी तो निश्चित ही हम अनुमति देंगे। हमें बसों और श्रमिकों की सूची चाहिए ताकि हम आश्वस्त हो सकें कि सभी प्रवासी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और हम उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं, लेकिन तीन दिन से कोई सूची कांग्रेस ने नहीं दी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि यह राजनीति का समय नहीं है। योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति दे। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर उन बसों को दिखाया जिनकी व्यवस्था कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों के लिए की है। प्रियंका ने शनिवार को औरैया हादसे के बाद प्रवासियों को लाने के लिए 1000 बसों को चलाने की अनुमति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें