सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, दीपावली और होली पर मिलेगा एक-एक फ्री घरेलू सिलेंडर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार उज्जवला योजना के तहत दीपावली और होली पर एक-एक फ्री सिलेंडर प्रदान करेगी।
आगरा के जीआईसी मैदान पर नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार उज्जवला योजना के तहत दीपावली और होली पर एक-एक फ्री सिलेंडर प्रदान करेगी। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छह साल में विकास के काफी काम हुए हैं। पहले जो लोग यहां आते थे वे कूड़े का ढेर देखकर जाते थे। लेकिन जब वो जी 20 समिट में आए होंगे तो आगरा स्मार्ट सिटी के रूप में नजर आया। जी 20 समिट में जो भी प्रतिनिधि आगरा आए, वो यहां की कला, मेहमाननवाजी और सजावट से खुश होकर गए।
उन्होंने कहा कि आगरा इस विकास के अभियान का हिस्सा बना है। आज आगरा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो चुका है। ये पुलिस रिफॉर्म का ही हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन सरकार में यूपी की तस्वीर बदली है। आज इसे साफ और सेफ सिटी के लिए जाना जाता है। गुंडागर्दी का खात्मा हो चुका है। कोई भी अपराधी अब घर से तमंचा लेकर नहीं निकलता। हमारी सरकार की युक्ति है, प्रदेश से हो अपराधियों की मुक्ति। ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को और गति प्रदान करेगी।
हाथों में तमंचा नहीं टैबलेट
सीएम योगी ने कहा, यूपी में आज कानून का राज है। युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं, टैबलेट है। बदली तस्वीर से यूपी में विकास की गति बढ़ाई है।
अब भारत की पहचान ‘ट्रिपल टी’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की पहचान ‘ट्रिपल टी’ यानी टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेनिंग के तौर पर हो रही है। पहले युवा परेशान था। कांग्रेस की सरकार में विकास पंचवर्षीय योजना तक सिमटा था। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्थितियां बदलीं। उन्होंने नए भारत का निर्माण किया है।