Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Clerk cheated a female physiotherapist subjected her to sex abuse for 3 years

3 साल तक सेक्स, शोषण, महिला फिजियोथेरेपिस्ट को लिपिक ने दिया धोखा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सिंचाई विभाग के लिपिक ने महिला फिजियोथेरेपिस्ट को धोखा दे दिया। शादी की बात कहके तीन साल तक महिला के साथ सेक्स करते रहे ।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 11 May 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

बरेली में सिंचाई विभाग के लिपिक ने शादी का झांसा देकर फिजियोथेरेपिस्ट को जाल में फंसा लिया और तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में आरोपी और उसके घरवालों समेत चार के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कैंट क्षेत्र निवासी फिजियोथेरेपिस्ट का कहना है कि मोहनपुर में रहने वाले सिंचाई विभाग के लिपिक कासिम हसन का पांच साल से उसके घर आना-जाना था। इसी बीच कासिम ने निकाह का प्रस्ताव रखा तो उनके घरवालों ने रिश्ता तय कर दिया।

इसके बाद कासिम हसन, उसके भाई शफीकुल हसन, नाजिल हसन व भाभी सोनम का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। इसी बीच कासिम ने उनके शारीरिक संबंध बना लिए और तीन साल तक उनका शोषण करता रहा। वह जब शादी को कहती तो वह टाल देता। बाद में उन्हें पता चला कि कासिम के परिजन शादी न करने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। इस पर एक अप्रैल को उन्होंने नकटिया चौकी में शिकायत की तो आरोपियों ने ईद के बाद निकाह का आश्वासन दिया। 14 अप्रैल को उनकी मां निकाह की बात करने आरोपियों के घर गईं तो वे लोग झगड़ा कर मारपीट पर आमादा हो गए।

सीतापुर में 5 की हत्या, युवक ने मां-पत्नी और 3 बच्चों को मारने के बाद खुद को गोली से उड़ाया

युवतियों से छेड़छाड़ के विरोध में मारपीट
भमोरा में गुरुवार को शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रही युवतियों से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की, विरोध पर दुल्हन के घर में घुसकर मारपीट की। इस मामले में आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव रामपुर कांकर के विजय सिंह की पत्नी मीना देवी ने बताया कि नौ मई को उसके घर ननद की बारात आई थी, जिसमें उसके मायके वाले भात की रश्म अदायगी करने आये थे। दरवाजे पर डीजे बज रहा था। कुछ युवतियां डीजे पर डांस कर रही थीं। उसी समय गांव के सुबोध, बाबूराम, रघुनंदन, नितेश, शशिकांत, नन्दराम, सीताराम, प्रभुदयाल निवासी सुभाष नगर ने डांस कर रही युवतियों से छेड़छाड़ की। युवतियों के शोर मचाने पर मीना देवी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीटा, धमकी देकर चले गए। आरोप है कि शुक्रवार सुबह लाठी-डंडा लेकर उसके घर में घुस आये और परिजनों से मारपीट की।

घर में घुसकर की महिला से छेड़छाड़

नवाबगंज में घर के पास नाली पर बच्चे के पेशाब करने को लेकर हुई कहासुनी में दबंगों ने एक महिला से मारपीट की। महिला अपने घर पहुंची तो उनमें से एक युवक उसके घर में घुस आया और उसे दबोच कर उससे छेड़छाड़ की। घटना की रिपोर्ट महिला की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज करायी गयी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि चार मई को उसका तीन वर्षीय बेटा नाली में पेशाब कर रहा था। जिसपर पड़ोसी ने गालियां दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें