Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़class 6 student fainted in school after being beaten on doing homework sent home in the van in unconscious state

अमानवीय: होमवर्क न करने पर 6वीं की छात्रा की पिटाई, बेहोश होने पर वैन में लिटाकर घर भेजा

लखनऊ में पारा के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में टीचर ने होमवर्क न पूरा होने पर छात्रा को बुरी तरह मारा पीटा और फिर उसे खड़ा रहने की सजा सुना दी। लगातार एक घंटे तक खड़ा रहने से छात्रा भरी क्लास में बेहोश...

पारा, हिन्दुस्तान संवाद Wed, 27 Feb 2019 02:08 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में पारा के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में टीचर ने होमवर्क न पूरा होने पर छात्रा को बुरी तरह मारा पीटा और फिर उसे खड़ा रहने की सजा सुना दी। लगातार एक घंटे तक खड़ा रहने से छात्रा भरी क्लास में बेहोश होकर गिर गई। मंगलवार सुबह हुई इस घटना से स्कूल में हड़कम्प मच गया। आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रा का इलाज कराने के बजाए उसे स्कूल वैन में लिटाकर घर भिजवा दिया। बाद में घरवालों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शिकायत लेकर थाने पहुंचे। मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। 

ठाकुरगंज की न्यू भुहर कालोनी में रहने वाले मनोज मिश्रा पेशे से डॉक्टर हैं। उनकी 12 वर्षीय बेटी निकिता मिश्रा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल में कक्षा-6 की छात्रा है। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह वह स्कूल गई थी। छात्रा ने बताया कि क्लास टीचर दीपक माथुर ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से पहले उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे क्लास में खड़ा कर दिया। करीब एक घंटे तक वह क्लास में खड़ी रही। इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गई। 

छात्रा को स्कूल वैन में लिटाकर घर भिजवा दिया

स्कूल की प्रबंधिका रीतू धनेजा ने छात्रा को स्कूल वैन में लिटाकर घर भिजवा दिया। छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो वह लोग सन्न रह गए। परिजन इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे। आरोप है कि स्कूल की प्रबंधक रीतू धनेजा ने उनके साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया और परिजनों को स्कूल से भगा दिया। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने क्लास टीचर व प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहा और थाने जा पहुंचे। इस पर स्कूल प्रशासन ने शिक्षक को निष्कासित कर दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें