Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Class 12 student shot dead at school gate in Aligarh both accused in custody

अलीगढ़ में स्कूल गेट पर 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, दोनों आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार एक बड़ी वारदात हो गई। टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बा में 12वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 19 May 2023 11:17 AM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ जिले में शुक्रवार एक बड़ी वारदात हो गई। टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बा में 12वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मौके पर दौड़ी भीड़ ने दोनों को दबोच लिया। इधर, छात्र के गांव के लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

जट्टारी कस्बा में आरबीएस इंटर कालेज में 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने वाला 16 वर्षीय प्रिंस पुत्र संत निवासी कमालपुर, टप्पल हर रोज की तरह सुबह स्कूल पहुंचा था। वहां गेट के भीतर घुसने से पहले ही उसे दो युवकों ने रोक लिया। प्रिंस उनसे बात करने लगा। इसी दौरान दोनों ने उसके सीने में तमंचे से फायर कर दिया। मौके पर ही प्रिंस की मौत हो गई। गोली की आवाज सुन दौड़ी भीड़ को देख आरोपी युवक भागने लगे। भीड़ ने उनको दबोच लिया। सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इधर, छात्र के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

इधर, छात्र के परिवार व गांव के लोगों ने गुस्से में कमालपुर-जट्टारी मार्ग को जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी देहात पलाश बंसल, सीओ खैर आरके सिसोदिया ने मौके पर जाकर स्थिति को संभाला। पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात के अनुसार छात्र की हत्या क्यों की गई। इसके विषय में आरोपियों से पूछताछ होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें