Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Claiming to cure everything from cancer to sugar with water the court of new Baba Hariom Maharaj is being organized in Kanpur

VIDEO: पानी से कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा, कानपुर में लग रहा नए बाबा हरिओम महाराज का दरबार

कानपुर में एक नए बाबा हरिओम महाराज का दरबार लग रहा है। बाबा पानी व लौंग से कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा कर रहा है। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 9 July 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

 यूपी के कानपुर में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चैन का पुरवा गांव में एक बाबा अलौकिक शक्तियों का दावा प्राप्त होने का दावा करने के साथ अंध विश्वास फैला रहा है। उसका दावा है कि उनके एक बोतल पानी व लौंग से गंभीर बीमारियां दूर हो जाती हैं जबकि उसकी भूतों से भी बात होती है। कैंसर से शुगर तक के इलाज का दावा कर रहा है। उसके फैलाए गए अंध विश्वास से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उसके तथाकथित दरबार में पहुंच रहे हैं। चैन के पुरवा गांव में स्थित शक्तिपीठ पर अंधविश्वास का खेल चल रहा है।

यहां रहने वाले बोतल वाले बाबा का दावा है कि वह भूतों से से सीधे बात करते है। उनको काली देवी की कृपा से उनको अलौकिक शक्तियां प्राप्त है। शक्तिपीठ के सर्वराकार खुद को श्री श्री 1008 हरिओम महाराज बताते है, और आस्था की आड़ में उनका अंधविश्वास का खेल चर्चा का विषय बना हुआ है। उ

नका कहना है कि जब डॉक्टर किसी मरीज को ठीक नहीं कर पाते, तो यहां आने वाले श्रद्धालु एक बोतल पानी अमृत का काम करती है, यही नहीं जब किसी व्यक्ति पर भूतों का साया होता हैं तो बाबा उन्हें भी ठीक करते दिखते हैं। मां काली की शक्ति के सहारे एक बोतल पानी, लौंग व तेल देकर लोगों की सभी तरह की बीमारियों  से मुक्त करा देते हैं।

सप्ताह में दो दिन महाराज जी की गद्दी लगती हैं जहां बड़ी संख्या में हज़ारों लोग यहां आते हैं। एसडीएम भोगनीपुर सर्वेश कुमार सिंह का कहना है कि शक्तिपीठ के बाबा को अंध विश्वास फैलाने से बचने तथा हाथरस की घटना के मद्देनजर बेवजह भीड़ एकत्र नहीं करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें