Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़civil engineer death case engineer died due to injury in head in gorakhpur

Civil engineer death case: सिर में चोट लगने से हुई थी इंजीनियर की मौत, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस 

एचयूआरएल के खाद कारखाने में तैनात इंजीनियर सूरज कुमार की मौत सिर में चोट लगने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अब यह चोट गिरने से लगी है या फिर सिर में किसी भारी वस्तु से मारने से,...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुरFri, 25 Dec 2020 05:40 PM
share Share

एचयूआरएल के खाद कारखाने में तैनात इंजीनियर सूरज कुमार की मौत सिर में चोट लगने से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। अब यह चोट गिरने से लगी है या फिर सिर में किसी भारी वस्तु से मारने से, इसकी जांच डॉक्टर से बातचीत के आधार पर पुलिस करेगी। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिवारीजन झारखंड के लिए रवाना हो गए।

झारखंड के गिरीडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के राजधनवार गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज गोरखपुर फर्टिलाइजर में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। वह झुंगिया बाजार स्थित एक अपार्टमेंट में अपने साथी गुरुदीप और सिद्धार्थ के साथ रहते थे। बुधवार की सुबह सूरज की अपार्टमेंट परिसर में लाश मिली। जांच के बाद पता चला कि सूरज की छत से नीचे गिरकर मौत हुई है। अब सूरज ने खुदकुशी की है या किसी ने धक्का दिया है या फिर खुद गिरने से मौत हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस बीच सूरज के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिवारीजन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट गए। परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

गुरुवार की सुबह फोरेन्सिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस ने कॉल डिटेल से जांच शुरू कर दी है। रूम पार्टनर गुरुदीप सिंह व सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सूरज सुबह नौ बजे रूम में आये और फिर बाहर निकल गये थे। वह जब रात में आया तब तक हम लोग सो गए थे। सुबह भी वह जल्दी ही उठ गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें