चाइनीज मांझे ने रोक दी लखनऊ मेट्रो की आधा घंटे सेवाएं, जानें कैसे
लखनऊ में शुक्रवार शाम को चीनी मांझे ने मेट्रो सेवाएं करीब आधा घंटे के लिए ठप कर दीं। दरअसल, मांझे से ओएचआई शार्ट होकर टूट कर गिर गई।
लखनऊ में शुक्रवार शाम को चीनी मांझे ने मेट्रो सेवाएं करीब आधा घंटे के लिए ठप कर दीं। बादशाह नगर स्टेशन के पास मेट्रो की ओएचई लाइन मांझे से शार्ट होकर टूट गई, जिससे एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच चल रही डेढ़ दर्जन मेट्रो ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। करीब आधा घंटे बाद एक लाइन सुचारू की जा सकी, लेकिन अप और डाउन दोनों लाइन पर संचालन शुरू करने में करीब चार घंटे लग गए।
मेट्रो के प्रवक्ता और डीजीएम पीआर पंचानन ने बताया कि बादशाह नगर स्टेशन के पास मांझे से मेट्रो की ओएचई लाइन शॉर्ट सर्किट होकर टूट गई। प्राथमिक जांच के दौरान प्रभावित खंड के ट्रैक पर पतंग के टूटे तार और फटी हुई पतंग मिली।21 मिनट मेट्रो सेवा ठप रही। हालांकि यात्रियों की मानें तो उन्हें आधे घंटे से अधिक समय तक मेट्रो में रोके रखा गया। इसके बाद यात्री उतरकर ऑटो आदि से गंतव्य रवाना हो गए।