Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Child dies while playing blindfolded tied with a rope and then

खेल-खेल में बच्चे की मौत, आंखों पर पट्टी बांधा, रस्सी का फंदा फंसाया फिर..

उत्तर प्रदेश के कोतवाली उरई क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक बच्चे की खेल-खेल में गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिन्दुस्तान जालौनTue, 19 Sep 2023 01:04 PM
share Share
Follow Us on

 कोतवाली उरई क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में एक बच्चे की खेल-खेल में गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली उरई की काशीराम कॉलोनी के थाना प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि रविवार को खेमजंद का बेटा जयेश (13) अपने घर में अपनी छोटी बहन महक एवं आस्था के साथ खेल रहा था।

उन्होंने बताया कि खेल खेल में जयेश ने आंखों में पट्टी बांधकर एक रस्सी का फंदा भी अपने गले में लगा लिया और रस्सी को खिड़की से बांध दिया और छोटी सी मेज पर बैठ गया। तभी अचानक मेज में किसी का धक्का लग गया और मेज नीचे गिर गई जिससे बच्चे के गले में लगा फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी आरिफ ने बताया कि बच्चे की मां दृष्टिबाधित है और मां का कहना है कि अगर उसे दिखाई देता तो उसके बेटे की मृत्यु नहीं होती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें