Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़chief minister yogi adityanath becomes tough again regarding lucknow and kanpur for corona virus

लखनऊ और कानपुर को लेकर सीएम योगी फिर हुए सख्त, अधिकारियों को बताया इस पर ज्यादा ध्यान देने का कारण 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक लक्षणों वाले मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाए। इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता, Tue, 22 Sep 2020 02:08 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारम्भिक लक्षणों वाले मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जाए। इससे रोगियों को शीघ्र स्वस्थ करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर  उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में कान्टैक्ट ट्रेसिंग में वृद्धि की जाए। इसके लिए जरूरत के अनुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएलआईएमएस जैसे उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थान हैं। 

इसी प्रकार कानपुर में भी मेडिकल कालेज सहित अन्य चिकित्सालय उपलब्ध हैं। इन संस्थानों की क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए दोनों जिलों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करते हुए रिकवरी दर को बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि एसजीपीजीआई और केजीएमयू में जनरल ओपीडी सेवा प्रारम्भ की जाए।  आरएमएलआईएमएस को एक डेडिकेटेड कोविड चिकित्सा संस्थान के रूप में संचालित किया जाए।

कमाण्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से काम करें 

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से कार्यशील रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ नियमित राउण्ड लें। पैरामेडिक्स द्वारा रोगियों की प्रभावी मानिटरिंग की जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा लक्षण के आधार पर मरीजों की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे तथा सर्विलांस कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास जारी रखे जाएं 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी उपयोग किया जाए। प्रमुख चैराहों एवं बाजार आदि में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा जनता को कोविड-19 तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किए जाने की कार्यवाही जारी रखी जाए।

सीएम करेंगे जीएसटी संग्रह के संबंध में बैठक 

मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए सभी प्रयासों को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जीएसटी  संग्रह कार्य की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री  को यह अवगत भी कराया गया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में आत्मनिर्भर भारत पैकेज एवं किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।

  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख