Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chief minister mass wedding scheme turn into money game when man make affair with sister in law and married her

पैसे की लालच में जीजा का साली पर आ गया दिल, जानें फिर क्या हुआ

सामूहिक विवाह के दौरान युवक ने गत 14 नवंबर को साली से शादी कर ली। वह साली को अपने साथ ले गया। अब वह उसे लौटाने के लिए तैयार नहीं है। पहली पत्नी और उसकी मां ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में शिकायत की...

gunateet हिन्दुस्तान टीम, हसनपुर।Fri, 20 Dec 2019 10:44 AM
share Share
Follow Us on

सामूहिक विवाह के दौरान युवक ने गत 14 नवंबर को साली से शादी कर ली। वह साली को अपने साथ ले गया। अब वह उसे लौटाने के लिए तैयार नहीं है। पहली पत्नी और उसकी मां ने गढ़मुक्तेश्वर थाने में शिकायत की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व गढ़मुक्तेश्वर निवासी युवक से हुई थी। युवक गढ़मुक्तेश्वर में भट्टे पर कार्य करता है। दंपति के तीन बच्चे भी हैं। गत 14 नवंबर को नगर में हुई शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के दौरान युवक ने साली से शादी रचा ली। हालांकि यह सब अनुदान हड़पने के लिए किया गया था लेकिन शादी के बाद युवक का मन बदल गया। 

आरोप है कि वह साली को अपने घर ले गया और उसे पत्नी की तरह रखने लगा। इससे नाराज उसकी पहली पत्नी और सास ने गढ़मुक्तेश्वर में शिकायत की है। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल राजपाल तोमर ने शिकायत मिलने की बात कही है। कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें