Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chhapra-Mathura Express will run three days a week from December 28 know the timing

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 28 दिसंबर से सप्ताह में तीन दिन चलेगी, जानें टाइमिंग

रेल प्रशासन ने छपरा से मथुरा वाया कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक चलने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन कर दिया है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सप्ताह में तीन दिन जाएगी और इतने ही दिन...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, कानपुरSat, 26 Dec 2020 01:56 PM
share Share

रेल प्रशासन ने छपरा से मथुरा वाया कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक चलने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन कर दिया है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सप्ताह में तीन दिन जाएगी और इतने ही दिन वापस  आएगी। इस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए शनिवार से रिजर्वेशन शुरू करा दिया गया है। यह व्यवस्था 28 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी।

एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि 05117 एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर से हर दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को छपरा से सुबह 5.20 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर दिन में 15.05 बजे आएगी। फर्रुखाबाद होते हुए उसी दिन रात 21.30 बजे मथुरा जंक्शन पहुंचेगी।

05118 स्पेशल ट्रेन मथुरा से  हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 23.50 बजे चलकर दूसरे दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6.15 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चल देगी और उसी दिन शाम यानी कि मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 17.05 बजे छपरा पहुंचेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें