आजम खां और करीबियों पर डूंगरपुर केस में कसा शिकंजा, मीडिया प्रभारी सहित छह के खिलाफ चार्जशीट
सपा सांसद आजम खां और उनके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े चार मामलों में पुलिस ने गुरुवार को आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू समेत छह करीबियों के खिलाफ...
सपा सांसद आजम खां और उनके करीबियों पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े चार मामलों में पुलिस ने गुरुवार को आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू समेत छह करीबियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया।
सपा सरकार में गंज कोतवाली क्षेत्र में डूंगरपुर में आसरा कालोनी का निर्माण हुआ था। आसरा कालोनी जहां बनाई गई, वहां पहले से कई लोगों के मकान बने हुए थे। आरोप है कि इन मकानों को तोड़ दिया गया था, जिनके मकान तोड़े गए, उन लोगों ने गंज कोतवाली में अलग अलग 10 मुकदमे दर्ज कराए थे। इसमें आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां, पूर्व सीओ आले हसन, शाहजेब खां समेत आजम के कई करीबियों को नामजद कराया गया था। इस मामले में अजहर खां अभी तक फरार हैं जिनकी पुलिस कुर्की कर चुकी है। वहीं, बरेली के ठेकेदार बरकत अली को कुर्की के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि, शानू कुछ दिनों पहले ही जमानत पर रिहा हुए हैं।
पुलिस ने आसरा कालोनी डूंगरपुर की खाली पड़ी जमीन पर निवास करने वाले व्यक्तियों को निर्ममता पूर्वक उनके घरों से उजाड़ने तथा उन घरों में आवासित लोगों के साथ मारपीट, लूट, छेड़छाड़ आदि करने के आरोप में आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू, शाहजेब खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार चौक मोहम्मद सईद खां, रानू खां उर्फ शाह नबी निवासी मोहल्ला घेर पीपल वाला, अब्दुल्ला परवेज शम्सी निवासी मोहल्ला शुतरखाना, ठेकेदार बरकत अली उर्फ फकीर मोहम्मद निवासी ग्राम कंजा/बैरियर वन के सामाने नगरिया परीक्षित थाना इज्जतनगर, बरेली और मसूद अली खां उर्फ गुड्डू निवासी 55 मोहल्ला अल्ला अट्टानूर के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया है।
डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां के छह करीबियों के खिलाफ चार अलग-अलग मुकदमों में बाद विवेचना आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है।
शगुन गौतम, पुलिस अधीक्षक