हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वालों का आज से चालान, भरना पड़ेगा इतना जुर्माना
एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए दो चारपहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है। आज से चालान होगा।
एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए दो चारपहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अंतिम तारीख खत्म हो गई है। लखनऊ में अभी 15.82 लाख वाहनों में यह प्लेट नहीं लगी है। इनमें 1370400 दोपहिया, 211870 वाहन चारपहिया हैं।
16 फरवरी यानी आज से लखनऊ समेत प्रदेशभर में अभियान चलाकर पहली बार में पांच हजार, दूसरी बार में दस हजार रुपये जुर्माना, तीसरी बार पकड़े जाने पर वाहन जब्त होगा। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एचएसआरपी अनिवार्य है। उल्लंघन पर चालान-जुर्माना होगा।
नंबर प्लेट बुकिंग रसीद दिखाने पर नहीं होगा चालान
एचएसआरपी के लिए आवेदन कर चुके लोग जांच के समय प्लेट बुकिंग की रसीद दिखाने पर चालान से बच सकेंगे। आरटीओ प्रवर्तन संदीप पंकज ने बताया कि एचएसआरपी लगवाने वाले के लिए ऑनलाइन आवेदन की रसीद दिखाकर चालान से बच सकते हैं। वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर प्रिंट आउट ले लें। परिवहन आयुक्त ने पुलिस, यातायात विभाग को चालान के निर्देश दिए हैं।