Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़central gst raid on pan masala manufacturer in varanasi businessman hid stock worth crores on documents private school employees pouch

वाराणसी: पान मसाला निर्माता के यहां सेंट्रल जीएसटी का छापा, कारोबारी ने करोड़ों रुपये का स्टॉक छुपाया 

वारामसी के पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक पान मसाला और खैनी निर्माता के आवास व गोदाम पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। नई दिल्ली स्थित सीजीएसटी के महानिदेशक जांच कार्यालय...

Sneha Baluni कार्यालय संवाददाता, वाराणसीSat, 8 Jan 2022 05:49 AM
share Share

वारामसी के पांडेयपुर की प्रेमचंद नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक पान मसाला और खैनी निर्माता के आवास व गोदाम पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। नई दिल्ली स्थित सीजीएसटी के महानिदेशक जांच कार्यालय के 35 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम ने कार्रवाई की। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि कारोबारी ने करोड़ों रुपये का स्टॉक कहीं प्रदर्शित नहीं किया है और जीएसटी की चोरी की है।

पान मसाला कारोबारी देश के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल चेन का संचालक भी है। तरना में यह स्कूल संचालित होता है। कारोबारी आशिकी ब्रांड के नाम से खैनी और पान मसाला बनाता है। जौनपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत आसपास के अन्य इलाकों में इनकी सप्लाई होती है। उसकी गोइठहां, नक्खीघाट, सोयेपुर में फैक्ट्रियां और गोदाम हैं।

अफसरों ने छापेमारी के दौरान कारखाने में मौजूद सभी कर्मचारियों को परिसर न छोड़ने को कहा और उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए। सीजीएसटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बड़ी मात्रा में पान मसाला और खैनी के पाउच मिले हैं। उन्हें जब्त कर लिया गया है। 

पिछले वर्षों के जीएसटी रिटर्न के दस्तावेजों का स्टॉक के कागजातों से मिलान कराया जा रहा है। साथ ही आयकर रिटर्न में दर्शाए गए आंकड़ों और बिल-बाउचर की भी जांच की जा रही है। कारोबारी ने रीयल एस्टेट में भी करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। इस कारोबारी के यहां साल 2004-05 में आयकर विभाग ने भी छापेमारी की थी। सेल्स टैक्स और सर्विस टैक्स विभाग की भी छापेमारी हो चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें