Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cctv cameras installed on liquor shops near bihar border then also smuggling not stopped

बिहार बॉर्डर के पास UP में शराब की दुकानों पर लग गए CCTV कैमरे, फिर भी नहीं रुकी तस्‍करी

बिहार बॉर्डर के पास यूपी के कुशीनगर के तमकुहीराज में शराब और बीयर की सरकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी तस्करी नहीं रूक रही है। इन कैमरों की निगरानी आबकारी कार्यालय से होती है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , कुशीनगरMon, 3 April 2023 12:07 PM
share Share

बिहार बॉर्डर के पास यूपी के कुशीनगर के तमकुहीराज में शराब और बीयर की सरकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी तस्करी नहीं रूक रही है। नई शराब नीति और स्थानीय प्रशासन के सख्त रुख के बाद जिले के ठेके की दुकानों से होने वाली शराब की तस्करी को रोकने के लिए इन दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से होती है। बावजूद इसके बार्डर क्षेत्र से शराब की तस्करी जोरो पर है।

शराब तस्करी रोकने के लिए डीएम कुशीनगर के निर्देश पर ठेके की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए बकायदा कंट्रोल रूम भी बना है, जिसकी निगरानी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से होती है। बावजूद इसके तमकुहीराज थानाक्षेत्र के बार्डर इलाकों से सरकारी शराब की दुकानों से तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

बिहार बार्डर पर स्थित ठेके की दुकानों पर शाम होते ही शराब तस्करी में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की कतार लग जा रही है। देर शाम से शुरू होकर भोर तक इन वाहनों की आवाजाही लगी रह रही है। इस थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर से सटे तमकुहीराज कस्बा सहित सलेमगढ़, बहादुरपुर, दाहुगंज, लतवा चट्टी, परसौनी बाजार, समउर, डिबनी बंजरवा आदि स्थानों पर दिन ढलते ही शराब तस्करी में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू हो जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें