Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CBSE ICSE 12th class Results Delayed universities admission late as academic calendar disturbed

12 वीं के नतीजे लेट होने से विश्वविद्यालयों के एडमिशन में हो रही देरी, बिगड़ा शैक्षिक कैलेंडर

सीबीएसई और आईसीएसई ने अभी तक 12 वीं के परिणाम जारी नहीं किए हैं। 12 वीं के अंकों के बिना विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया नहीं पूरी कर पाएंगे। स्नातक का नया सत्र 2022-23 लगभग डेढ़ से दो महीने लेट होगा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 July 2022 12:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। कोविड महामारी की वजह से पहले ही लखनऊ विश्वविद्यालय व अन्य शैक्षिक संस्थानों का शैक्षिक सत्र 2021-22 पीछे चल रहा है, अब नया सत्र 2022-23 सीबीएसई और आईएससी 12 के परिणामों की वजह से डेढ़ से दो महीने लेट होना तय है। जबकि विश्वविद्यालय ने सत्र को नियमित करने के लिए तैयारी कर रखी थी और समय से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी थी लेकिन बिना 12 वीं के परिणाम जारी हुए स्नातक में प्रवेश नहीं लिए जा सकते हैं। 

परिणाम नहीं आने की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय समेत सभी सम्बद्ध संस्थान एवं अपनी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने वाले अन्य विश्वविद्यालय भी आवेदन की तारीख 30 जुलाई तक बढ़ा चुके हैं। कोविड से पहले 25 जून तक लगभग सभी बोर्ड का 12 वीं का परिणाम जारी हो जाता था लेकिन सत्र 2021-22 में 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का परिणाम सिर्फ यूपी बोर्ड ने ही 18 जून को जारी किया है जबकि सीबीएसई और सीआईएससीई ने 20 जुलाई गुजरने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया है। नए सत्र 2022-23 में स्नातक में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर रखा है लेकिन बिना 12 वीं के अंक अपलोड किए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं जा सकती है। 

सितम्बर से शुरू होगा नया सत्र
सीबीएसई और आईएससी 12 वीं का परिणाम के लिए माना जा रहा है कि जुलाई अन्तिम सप्ताह तक परिणाम जारी किए जाएंगे। जिसके बाद छात्रों को 12 वीं के अंक अपलोड करने का मौका मिलेगा। इसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। सात से 10 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षा करायी जा सकती है। मूल्यांकन में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद लगभग 15 दिन तक काउंसिलिंग चलेगी और प्रवेश प्रकिया पूर्ण होगी। सत्र 2022-23 स्नातक प्रथम सेमेस्टर कक्षाएं 15 सितम्बर के आसपास शुरू हो सकेंगी। वहीं जिन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिए जाएंगे। वहां भी 12 वीं के अंक अपलोड करने के बाद पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट सूची जारी होने के बाद ही नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो सकेंगी। 

यूजीसी ने भी दिया सुझाव
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भी जब देखा कि 12 वीं के परिणाम जारी नहीं हुए तब विश्वविद्यालयों को सुझाव देने हुए प्रवेश प्रक्रिया रिजल्ट आने तक जारी रखने के सुझाव दिए। इसके बाद ही लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बार और प्रवेश आवेदन की अन्तिम सीमा को 30 जुलाई तक बढ़ाया। 

प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ायी
नेशनल पीजी कॉलेज, नेता जी सुभाष गर्ल्स डिग्री कॉलेज समेत कई कॉलेजों ने प्रवेश परीक्षा की तारीख पूर्व में ही घोषित कर दी थी।12 वीं के परिणाम जारी नहीं होने की वजह से  जिसे प्रबंधन को नई तारीखों की घोषणा करनी पड़ी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें