Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CBI has registered a case against railway officer for possessing disproportionate assets

यूपी के रेलवे अधिकारी ने 7 साल में कमाए करोड़ों रुपये, CBI ने दर्ज किया आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

सीबीआई ने गोरखपुर रेलवे में तैनात रहे प्रमुख चीफ मैटेरियल मैनेजर के खिलाफ सोमवार को आय से ज्यादा संपत्ति की एफआईआर दर्ज कर ली है। उनके खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 1 Jan 2024 10:29 PM
share Share

यूपी के एक रेलवे अधिकारी के पास से आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला सामने आया है। इस मामले में सीबीआई की लखनऊ स्थिति आर्थिक अपराध शाखा ने गोरखपुर रेलवे में तैनात रहे प्रमुख चीफ मैटेरियल मैनेजर कैलाश चंद्र जोशी के खिलाफ सोमवार को आय से ज्यादा संपत्ति की एफआईआर दर्ज कर ली है। उनके खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने अपनी आय से 4.44 करोड़ रुपये ज्यादा अर्जित किया है।

सीबीआई ने कुछ दिन पहले उन्हें घूस लेते गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। सीबीआई की जांच में पाया गया है कि 8 नवंबर 2016 से 13 सितंबर 2023 के बीच उन्होंने स्वयं और अपने परिजनों के नाम 5 करोड़ नौ लाख 72 हजार रुपये की धनराशि के निवेश आदि किए। इस अवधि में उन्हें 91 लाख 93 हजार 75 रुपये की वास्तविक आय हुई थी। साथ ही इस दौरान उन्होंने 26 लाख 29 हजार 314 रुपये खर्च भी किए। सीबीआई जांच में पाया गया कि इस दौरान उन्होंने 4 करोड़ 44 लाख 8 हजार 260 रुपये की अवैध कमाई की।

इस मामले में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं 13(2), 13(1)ई और धारा 13(2), 13(1) में केस दर्ज किया गया है। जांच में पाया गया है कि उन्होंने लाखों करोड़ों की संपत्तियां देहरादून, नोएडा में एक फ्लैट, लाकर में 54 लाख रुपये के जेवर, 29650 के चांदी के सिक्के, नोएडा में रेल नगर में एक फ्लैट, पांच लाख की एफडी, पत्नी के नाम पांच लाख की एफडी समेत कुल आठ एफडी पाई गई हैं। ये एफडी केसी जोशी और उनकी पत्नी के नाम हैं। सीबीआई ने मामले की विवेचना इंस्पेक्टर पीयूष वर्मा के सुपुर्द की है

अगला लेखऐप पर पढ़ें