लखनऊ एसटीएफ ने पकड़ी 60 लाख की शराब

सीतापुर जिला अब गैर प्रांत के तस्करों के लिए बड़ा हब बन गया है। लखनऊ एसटीएफ ने महोली स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर करीब साठ लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। ट्रक के भीतर मिली शराब हरियाणा से तस्कर बिहार...

Deep Pandey निज संवाददाता, सीतापुर।Tue, 29 Oct 2019 03:14 PM
share Share

सीतापुर जिला अब गैर प्रांत के तस्करों के लिए बड़ा हब बन गया है। लखनऊ एसटीएफ ने महोली स्थित एक ढाबे पर दबिश देकर करीब साठ लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। ट्रक के भीतर मिली शराब हरियाणा से तस्कर बिहार लेकर जा रहे थे। पकड़ा गया एक आरोपी मेरठ और दूसरा शामली जिले का रहने वाला है। दो मौके से भागने में सफल भी रहे। एसटीएफ के उपनिरीक्षक ने महोली कोतवाली  में अभियोग पंजीकृत कराया है।  

बताते हैं कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सीतापुर जिला गैर प्रांत के शराब तस्करों की गढ़ बन हुआ है। इसी के बाद एसटीफ के राडार पर कोतवाली नगर सहित आसपास के इलाके आए। सुरागरसी के बाद सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे महोली कोतवाली क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित एक ढाबे करीब दबिश दी गई। एसटीएफ  की धरपकड़ में एक ट्रक पकड़ा गया। दो तस्कर पकड़े गए जबकि दो भागने में सफल भी रहे। पकड़े गए तस्करों की पहचान मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र स्थित रामराज निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ ईश्वर सिंह पुत्र इन्दर सिंह और शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र स्थित मुन्ना गांव वासी साजिद अली पुत्र सिद्दीक के रूप में हुई। तलाशी लेने पर ट्रक के भीतर पानी की बोतलों के नीचे अंग्रेजी शराब के गत्ते मिले। इसमें 270 पेटी हरियाणा की अंग्रेजी शराब मिली। पूछताछ के बीच महोली कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम भी साथ रही है। बताते हैं कि पकड़े गए आरोपितों ने बताया है कि वे लोग अवैध रूप से इंपीरियल शराब हरियाणा से तस्करी करके बिहार ले जा रहे थे। करीब साठ लाख से अधिक की शराब बिहार में खपने जा रही थी। इसी दौरान वह रास्ते से पकड़ ली गई।

इंस्पेक्टर कोतवाली महोली राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि तस्करी में मुजफ्फरनगर जनपद का मीरापुर निवासी छोटे और शामली जनपद के कैराना इलाके का कासिम भी नामजद है। ये दोनों फरार हैं। कई अन्य के नाम भी प्रकाश में आए हैं। लखनऊ एसटीएफ उपनिरीक्षक शिवनेत्र की ओर से अभियोग पंजीकृत कराया गया है। करीब साठ लाख की पकड़ी गई शराब के मुकदमें की विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप यादव द्वारा की जा रही है। प्रभावी कार्रवाई के तहत शराब तस्करों को जेल भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर शराब कोतवाली में जमा कराई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें