जितेन्द्र नारायण बने वसीम रिजवी को जूता मारने पर इनाम का ऐलान कर फंसे AIMIM नेता, केस दर्ज
आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद के खिलाफ कटघर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व में वसीम...
आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद के खिलाफ कटघर थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व में वसीम रिजवी) के खिलाफ विवादित पोस्ट वायरल किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर वैमनस्यता फैला कर शहर का मौहाल खराब करने की कोशिश की है।
अभी हाल ही में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन कर हिन्दू धर्म अपना लिया और उनका नाम जितेंद्र नारायण त्यागी हो गया। उनके इस फैसले के बाद मुरादाबाद निवासी एआईएमआईएम के महानगर अध्यख वकी रशीद ने वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये के इनाम देने का एलान किया है।
इतना ही नहीं विवादित बयान का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया था। जिसमे वकी रशीद ने कहा कि वसीम रिजवी साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते हैं। उन्हें पाकिस्तानी एजेंट तक बता ते हुए धर्म परिवर्तन को आगामी विधानसभा चुनाव में धुर्वीकरण की साजिश बताया था। अब कटघट पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया है। गुरुवार देर रात कटघर एसएचओ आरपी शर्मा की ओर से इन मामले में वकी रशीद के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। एसएचओ के अनुसार आरोपी वकी रशीद ने जानबूझ कर विवादित पोस्ट सोशल मीडिया में डाला है।
इससे समाज के एक वर्ग में काफी गुस्सा है। आरोपी ने शहर का माहौल खराब करने का काम किया है। एसएचओ ने दर्ज मुकदमे में यह भी कहा है कि पूर्व में सीएए और एनआरसी को लेकर किये गए प्रदर्शन के भी वकी ने वैमनस्यता फैलाने का काम किया था। उसके ऊपर आईसीपी की धारा 153बी, 295ए, 505(2), 506 और 117 लगाई गई है।