Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Captain Shubham of Agra martyred in Rajouri Help of Rs 50 lakh to the family of job to one member of the family

राजौरी में शहीद आगरा के कैप्टन शुभम के परिजनों को 50 लाख की मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी 

कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में शहीद आगरा के कैप्टन शुभम के परिजनों को योगी सरकार 50 लाख देगी। परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। इसके साथ ही जिले की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर होगा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, आगराThu, 23 Nov 2023 08:43 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए प्रतीक एन्कलेव निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नाम शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर रखने की भी घोषणा की है।

सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है। बता दें कि जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार दो अधिकारी और दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी।

आगरा जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा मंत्री एके शर्मा ने कैप्टन शुभम को श्रद्धांजलि दी है। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने शहीद के घर पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इसके अलावा जिला जज विवेक संगल, मेयर हेमलता दिवाकर, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, ‌चौधरी बाबूलाल, टीएन अग्रवाल, उदयभान सिंह, प्रमोद गुप्ता, हेमेंद्र शर्मा, कप्तान सिंह चाहर आदि ने घर पहुंचुकर शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। 

कैप्टन शुभम गुप्ता को सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है। 

जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें