Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़can gorakhpur get the gift of rajdhani express know what are the possibilities

क्‍या गोरखपुर को मिल सकती है राजधानी एक्‍सप्रेस की सौगात?  जानें क्‍या हैं संभावना

यह सही है कि मानक के हिसाब से गोरखपुर से बनाकर नई दिल्ली तक राजधानी नहीं चलाई जा सकती लेकिन इसके लिए पटना स्टेशन से सबसे मुफीद है। वहां से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली तक राजधानी चलाई जा सकती है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 3 April 2024 01:26 PM
share Share
Follow Us on

Rajdhani Express: गोरखपुर के रास्ते दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चलाने में एनईआर के सामने कोई बाधा नहीं है। पाटलिपुत्र (पटना) से नई दिल्ली वाया गोरखपुर राजधानी एक्सप्रेस चलाई जा सकती है। पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी का कहना है कि यह सही है कि मानक के हिसाब से गोरखपुर से बनाकर नई दिल्ली तक राजधानी नहीं चलाई जा सकती लेकिन इसके लिए पटना (पाटलिपुत्र) स्टेशन से सबसे मुफीद है।

वहां से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली तक राजधानी एक्सप्रेस चलाई जा सकती है। इस रूट के सभी मानकों का पालन हो जाएगा। अगर इस पर प्रस्ताव बनाया जाए तो काफी हद तक संभावना है कि गोरखपुर को राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा मिल जाए। अब जब पुर्नविकास का काम शुरू हो गया है तो हर वर्ग से राजधानी एक्सप्रेस की मांग उठने लगी है। दरअसल जनप्रतिनिधि ही नहीं, उद्योगपति, व्यापारी और पर्यटकों का आवागमन बढ़ गया है लेकिन राजधानी एक्सप्रेस का कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है।

सबकुछ बदल गया, लेकिन आज भी गोरखपुर और बस्ती मंडल के करीब दो करोड़ लोग अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं। गोरखपुर के रास्ते आवागमन करने वाले बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी राजधानी सहित देश की वीआईपी ट्रेन राजधानी की राह देख रहे हैं।

देश में अभी कुल 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस चल रही है वर्तमान में लगभग 15 जोड़ी राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियां चलायी जा रही हैं जो नयी दिल्ली को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, चेन्नई, गुवाहाटी/ डिब्रूगढ़, रांची, कोलकाता, जम्मू, मुंबई, पटना, सिकंदराबाद व त्रिवेंद्रम से जोड़ती है।

राजधानी एक्सप्रेस की खूबियां
 देश की राजधानी दिल्ली को राज्यों की राजधानी से जोड़ती है राजधानी एक्सप्रेस। 
 पूरी तरह वातानुकूलित, आरामदायक और सुविधाजनक होती हैं ट्रेन की बोगियां। 
 न्यूनतम 110 से 160 किमी प्रति घंटे होती है रफ्तार, समय से पहुंचती हैं गाड़ी। 
 वेज और नानवेज खाने की भी व्यवस्था रहती है।

गोरखपुर से ही होता है नेपाल के लोगों का आवागमन
नेपाल के लोग भी गोरखपुर से ही रेलमार्ग की यात्रा शुरू करते हैं। भारत ही नहीं, दूसरे देशों में जाने के लिए भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में नेपाल के नागरिक गोरखपुर पहुंचते हैं। सामान्य दिनों में रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन के माध्यम से नेपाली नागरिक दिल्ली सहित भारत के विभिन्न शहरों में आवागमन करते हैं।

सामान्य ट्रेनों से ही होती है यात्रा
धर्मावलंबी और पर्यटक ही नहीं, पूर्वांचल के जनप्रतिनिधि, देश-विदेश के उद्योगपति और व्यावसायी भी गोरखपुर से ही देश की राजधानी दिल्ली तक की यात्रा करते हैं। लेकिन उन्हें भी गोरखपुर और इस रास्ते से चलने वाली सामान्य ट्रेनों में धक्के खाने पड़ते हैं। समय भी ज्यादा लगता है। ऐसे में अगर राजधानी एक्सप्रेस चल जाती है तो दिल्ली की यात्रा तो सुगम तो होगी ही साथ ही यात्रा के घंटे भी कम हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें