Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Cabinet decision: Medical colleges to be built on PPP mode in 16 districts of UP

कैबिनेट फैसला: यूपी के 16 जिलों में पीपीपी मोड पर बनेंगे मेडिकल कॉलेज

प्रदेश के 16 असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया। यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि पीपीपी मोड पर बनाए जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की...

Dinesh Rathour लखनऊ। विशेष संवाददाता, Wed, 15 Sep 2021 09:03 PM
share Share
Follow Us on

प्रदेश के 16 असेवित जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया। यह मेडिकल कॉलेज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानि पीपीपी मोड पर बनाए जाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के 16 असेवित जनपदों में मेडिकल कॉलेजों के विकास की योजना के लिए निजी क्षेत्र की इकाई को वित्तीय और गैर-वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऐसे में प्रदेश के बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, सम्भल, संतकबीरनगर, शामली एवं श्रावस्ती जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा। वर्तमान में इन जिलों में शासकीय एवं निजी क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है।

दरअसल नीति आयोग द्वारा पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए सभी स्टेक होल्डरों से परामर्श के बाद गाइड लाइन जारी की थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित केन्द्रीय बजट में लागू होने वाली योजना के दृष्टिगत राज्य सरकार के बजट में वायबिलिटी गैप फण्डिंग (वीजीएफ) का प्रावधान किया गया है। गाइड लाइन में विभिन्न प्रकार के राजकोषीय तथा गैर राजकोषीय प्रोत्साहन के साथ-साथ वायबिलिटी गैप फण्डिंग भी उपलब्ध कराया जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें