Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Buses will run from UP to Uttarakhand from 1 October 2020 know from which cities the fare will be

यूपी से उत्तराखंड के लिए कल से चलेंगी बसें, जानें किस शहर से कितना होगा किराया 

लखनऊ समेत प्रदेश भर से गुरुवार से उत्तराखंड की बसों का संचालन शुरू होगा। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से तीन बसें बाकी प्रदेश के 17 शहरों से 97 बसों का संचालन होगा। समूचे यूपी से उत्तराखंड के लिए रोजाना...

Amit Gupta हिन्दुस्तान टीम , लखनऊWed, 30 Sep 2020 07:17 PM
share Share

लखनऊ समेत प्रदेश भर से गुरुवार से उत्तराखंड की बसों का संचालन शुरू होगा। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से तीन बसें बाकी प्रदेश के 17 शहरों से 97 बसों का संचालन होगा। समूचे यूपी से उत्तराखंड के लिए रोजाना 100-100 बसों का आवागमन होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के बीच तीन बसों के संचालन की मंजूरी मिली है। बसों में सीटों की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई। 

लखनऊ से ये बसें चलेंगी
-एसी जनरथ, कैसरबाग से देहरादून वाया हरिद्वार, शाम 4:00 बजे, किराया 920 रुपये

-पिंक एक्सप्रेस, कैसरबाग से देहरादून वाया बरेली, रात 9:00 बजे, किराया 1130 रुपये

-एसी स्लीपर, कैसरबाग से देहरादून वाया मुरादाबाद, रात 9:30 बजे, किराया 1403 रुपये

इन 17 शहरों से उत्तराखंड के बीच 97 बसें चलेंगी
कानपुर, मुजफ्फरनगर, कौशाम्बी, गंगोह, बरेली, मुरादाबाद से हरिद्वार व आगरा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत से देहरादून के अलावा मेरठ, सहारानपुर, गाजियाबाद से उत्तराखंड के बीच 97 बसों का रोजाना आवागमन होगा। सभी बसों का ब्योरा परिवहन निगम की वेबसाइट पर दर्ज करा दिया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें