दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 30 से ज्यादा लोग घायल
दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह पलट गई। ये हादसा थाना तालग्राम के अमोलर के क़रीब हुआ। इस हादसे से सवारियों में चीख़-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...
दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की सुबह पलट गई। ये हादसा थाना तालग्राम के अमोलर के क़रीब हुआ। इस हादसे से सवारियों में चीख़-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है। जानकारी मिलने पर डीएम भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
रविवार की सुबह एक्सप्रेस-वे पर अमोलर के निकट डबल डेकर टूरिस्ट बस के ड्राइवर को अचानक झप्पी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार 20 से 30 सवारियां चुटहिल हो गईं। बस के अंदर कुल 70 से 80 सवारियां बैठी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को बस के बाहर निकाल कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भिजवाया। हादसे में छह-सात सवारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बालिका का हाथ कटने से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। थाना तालग्राम के प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह ने बताया के घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।
बस में ट्रक ने मारी टक्कर कई घायल
एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से हटवाने के दौरान एक अन्य बस लखनऊ की ओर जा रही थी। जिसमें पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।अमोलर के निकट एक बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे उसके पीछे आ रहा ट्रक बस से टकरा गया। जिससे आधा दर्जन सवारिया घायल हो गई। पुलिस ने इस घटना में भी घायलों को आनन-फानन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए भिजवाया। मौका लगते ही बस का ड्राइवर भाग गया। पुलिस ने ट्रक और उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया है।