झारखंड से दिल्ली जा रही बस शाहजहांपुर में पलटी, शीशा तोड़कर निकले यात्री, 50 लोग जख्मी
शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में चकभिटारा गांव के पास मंगलवार सुबह-सुबह हादसा हो गया। चालक को नींद आ गई, इस वजह से झारखंड से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलट गई। बस में फंसे यात्री चीखने-चिल्लाने...
शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में चकभिटारा गांव के पास मंगलवार सुबह-सुबह हादसा हो गया। चालक को नींद आ गई, इस वजह से झारखंड से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलट गई। बस में फंसे यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला, हालांकि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। प्राथमिक उपचार के बाद यात्रियों को वाहनों से अपने दिल्ली रवाना कर दिया गया।
सुबह-सुबह टहल रहे लोग बने मददगार
हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे का है। प्राइवेट बस संख्या यूपी-15 डीटी 4817 झारखंड से प्रवासी मजदूरों को लेकर आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री बैठे थे। कोई जाग रहा था तो कोई सो रहा था। जैसे ही बस शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में चकभिटारा गांव के पास पहुंची। तभी चालक को नींद लग गई। बस अनियंत्रित हुई और रोड किनारे पलट गई। चीख सुनकर वहां टहल रहे लोग दौड़ पड़े। गांव में फोन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पीछे से पुलिस भी पहुंच गई। बस में फंसे यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकला।
किसी के सिर तो किसी के हाथ में आई चोट
बस पलटने से कोहराम मच गया। पीछे से आ रहे वाहनों के भी पहियों की रफ्तार थम गई। अन्य वाहन चालकों ने भी बस में फंसे यात्रियों की मदद की। किसी के सिर में चोट आई, तो किसी के हाथ में चोट आई। किसी के पैर में चोट आई। गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है। बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी। अगर बस की स्पीड ज्यादा होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों की जान भी जा सकती थी।
चालक कूदकर भागा, कंडक्टर हिरासत में
बस पलटने के बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए सर्वप्रथम चालक खिड़की खोल कूदकर भाग गया, लेकिन कंडक्टर बस में फंस गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया और सीधा थाने ले आई। ताकि गुस्साई पब्लिक कहीं कंडक्टर की पिटाई न कर दें। बता दें कि इस तरह के आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं।
मजदूरों को लेकर जा रही थी बस
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रोजा में एक बस पलटी थी। बताया जा रहा है कि बस में मजदूर थे। बस बिहार से दिल्ली ले जा रही थी। कार्रवाई की जा रही है।
यह हो चुके हादसे
- पिछले साल रोजा ओवर ब्रिज पर ट्रक पलट गया था, चालक की कूदने से बची थी जान
- कुछ माह पूर्व सिंधौली क्षेत्र में अनुबंधित बस किसी को बचाने में पलट गई थी।
- खुटार में कुछ माह पहले एक बस पलट गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
- बंडा में दो दिन पहले कार चालक की झपकी ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली थी।