लखनऊ केजीएमयू में हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद पर होगी बंपर भर्ती, कार्यपरिषद से मंजूरी
राजधानी में लखनऊ केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम उठाने जा रहा है। हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती करेगा।
लखनऊ केजीएमयू में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में अहम कदम उठाने जा रहा है। हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर बंपर भर्ती करेगा। इससे मरीजों को एक से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने में आसानी होगी। आईसीयू-वेंटिलेटर बेड पर मरीजों की देखभाल आदि में भी मदद मिलेगी। भर्ती को कार्यपरिषद से मंजूर मिल चुकी है। फिलहाल आउटसोर्सिंग के आधार पर हॉस्पिटल अटेंडेंट के पद भरे जाएंगे।
1055 पदों पर होगी भर्ती
केजीएमयू में 3875 बेड पर मरीजों की भर्ती की जा रही है। इसमें 300 बेड आईसीयू-वेंटिलेटर के हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के मानकों के हिसाब से सामान्य 30 बेड पर 24 घंटे में कम 10 हॉस्पिटल अटेंडेंट होने चाहिए। जबकि आईसीयू के 20 बेड के हिसाब से 14 हॉस्पिटल अटेंडेंट होने चाहिए। बेड के लिहाज से केजीएमयू में 1402 हॉस्पिटल अटेंडेंट होने चाहिए। मौजूदा समय में महज 347 हॉस्पिटल अटेंडेंट ही काम कर रहे हैं। इसकी वजह से मरीजों को इलाज मुहैया कराने में खासी अड़चन आ रही है।
मरीजों को शिफ्ट करने व देखभाल में दिक्कत
सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों को एक से दूसरे विभाग में शिफ्ट करने में आ रही है। तीमारदारों को स्ट्रेचर या व्हील चेयर खींचना पड़ रहा है। आईसीयू में मरीजों की देखभाल में अड़चन आ रही है। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि कार्यपरिषद ने हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ताकि जल्द से जल्द हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जा सके। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। एनएमसी के मानकों को पूरा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।