जान पर आतंक: सांड़ ने बाइक सवार को पटककर मार डाला
लखनऊ में पीजीआई इलाके के बाद अब सरोजनीनगर में नटकुर गांव की नहर पुलिया के पास सांड़ ने हमला कर एक युवक को मार डाला। बाइक सवार गोविन्द (19) सांड़ से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ा लेकिन सांड़ ने उसे सींगों पर...
लखनऊ में पीजीआई इलाके के बाद अब सरोजनीनगर में नटकुर गांव की नहर पुलिया के पास सांड़ ने हमला कर एक युवक को मार डाला। बाइक सवार गोविन्द (19) सांड़ से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ा लेकिन सांड़ ने उसे सींगों पर उठा लिया और कई बार जमीन पर पटका। उसका रौद्र रूप देखकर राहगीर भी युवक को बचाने का साहस नहीं जुटा सके। इस बीच कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाते हुए एकजुट होकर किसी तरह सांड़ को खदेड़ा। फिर लहूलुहान गोविन्द को लोकबंधु अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई।.
सरोजनीनगर के मुल्लाहीखेड़ा-नटकुर निवासी गोविंद मजदूरी करता था। शुक्रवार को उससे मिलने के लिए एक राजमिस्त्री घर आया था। शाम होने पर वह राजमिस्त्री को छोड़ने के लिए गौरी बाजार स्थित स्कूटर्स इंडिया चौराहे तक बाइक से गया था। उसे छोड़ने के बाद वह घर लौट रहा था। इसी बीच नटकुर गांव की नहर पुलिया के पास एक सांड़ खड़ा था। वह जैसे यहां से गुजरा, सांड़ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। गोविंद ने बचने की कोशिश की लेकिन सांड़ ने उसे दौड़ा लिया।
सांड़ ने कई बार पटका
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोविंद ने सांड़ से बचने के लिए एक पेड़ का सहारा लिया। लेकिन सांड़ ने गोविंद को अपनी सींगों पर उठा लिया और कई बार जमीन पर पटका। चीख-पुकार सुनकर राहगीर ठिठक गए। उन लोगों ने किसी तरह से सांड़ को खदेड़ा और गोविंद को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
इस घटना से गुस्साये लोग
सांड़ के हमले से एक और मौत से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा दिखा। इन लोगों ने कहा कि जिम्मेदार अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कुछ दिन पहले ही पीजीआई इलाके में सांड़ ने एक व्यक्ति को हमला कर मार डाला था। लोगों का आरोप है कि सांड़ के हमले में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं लेकिन प्रशासन खामोश बैठा हुआ है।
इन हादसों से नहीं लिया सबक
- पीजीआई में सांड़ की टक्कर से सेल्समैन की मौत.
- अमीनाबाद में सांड़ के हमले से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत.
- विकासनगर में सांड़ की टक्कर से स्कूटर सवार सरकारी विभाग कर्मचारी की मौत.
- दुबग्गा में दो सांड़ों की लड़ाई में बुलेट सवार युवक की मौत .
- ठाकुरगंज में सांड़ के हमले से पैदल जा रहे बुजुर्ग की मौत .