आजम खान के खिलाफ ऐक्शन में प्रशासन, रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, दीवार-भवन ध्वस्त
आजम खान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर एक बार फिर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है। मंगलवार की सुबह में ही जेसीबी लेकर पहुंचीं। एसडीएम ने सरकारी जमीन पर बनी दीवार और भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कराई है। उधर, सपा के प्रदेश सचिव ओमेंद्र चौहान ने कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है।
मालूम हो कि पूर्व में रामपुर जिला प्रशासन ने तहसीलदार सदर की कोर्ट में वाद दायर किया था। इसमें कहा गया था कि रिसोर्ट में खाद के गड्ढों की 0.038 हेक्टेयर जमीन है, जिसकी गाटा संख्या 164 है। कोर्ट के आदेश पर पैमाइश कराई गई। इसमें पुष्टि हुई कि यह जमीन खाद के गड्ढों की है।
कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने और क्षतिपूर्ति वसूलने के आदेश दिए थे। लेकिन, तब से यह कार्रवाई ठंडे बस्ते में पड़ी थी, तीन दिन पहले जब शहर विधायक आकाश सक्सेना ने तहसील प्रशासन से नाराजगी जताते हुए रिमांइडर भेजा तो प्रशासन अलर्ट हो गया। कोर्ट के आदेश के पालन में प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर हमसफर रिसोर्ट पहुंची और कब्जामुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माणों और कब्जों को हटाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई ने इलाके में खलबली मच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।