मदरसा जाने को निकली 12 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, दरिंदों ने आंख फोड़ने की कोशिश भी की; रेप की आशंका
मदरसा जाने को निकली 12 साल की छात्रा की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। छात्रा का शव सोमवार दोपहर गन्ने के खेत में मिला। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। छात्रा के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है।
Innocent Girl Killed: यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में घर से मदरसा जाने को निकली 12 साल की छात्रा की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई। छात्रा का शव सोमवार दोपहर गन्ने के खेत में मिला। छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। रेप की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे एसपी ने खुलासे के लिए कई टीमें बनाई हैं। क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई। उनका आरोप है कि गुमुशुदगी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने लापरवाही दिखाई।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगाही थाना क्षेत्र की 12 वर्षीय ये छात्रा रविवार को मदरसे में पढ़ने गई थी लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंची। परिजनों ने तिकुनिया कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार दोपहर को किशोरी का शव गांव के पास ही तिकुनिया क्षेत्र में खेत से बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे और आंखें चोटिल थीं। आशंका है कि आंखें फोड़ने का प्रयास हुआ है। एसपी ने सीओ निघासन के नेतृत्व में तीन थानों की टीमों का गठन किया है।
घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि गुमुशुदगी दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने बच्ची को तलाशने में लापरवाही दिखाई है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घटना के खुलासे के लिए सीओ निघासन राजेश कुमार की अगुवाई में तीन थानों की टीमों का गठन किया है। साथ में क्राइम ब्रांच और सर्विलांस को भी लगाया गया है। एसपी का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
दुपट्टे पर पड़ी थी छात्रा की लाश
तिकुनियां। अपने गांव से रविवार को तीन किमी दूर दूसरे गांव में पढ़ने मदरसा गई 12 साल की लड़की की सोमवार को लाश बरामद हुई। साइकिल से मदरसा गई लड़की की साइकिल गायब थी। उसका शव गन्ने के खेत में उसी के दुपट्टे पर पड़ा था। साथ ही स्कूल बैग भी छात्रा के शव के पास ही रखा था। शव को देखकर ही उसके साथ हुई घटना के संकेत मिल रहे थे। शव मिलने पर परिजनों का आक्रोश दिखने लगा। पुलिस ने घरवालों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 साल की छात्रा रोज साइकिल से तीन किमी दूर दूसरे गांव के मदरसे में उर्दू पढ़ने जाती थी। परिवार वालों के मुताबिक, रविवार को भी वह साइकिल से मदरसे के लिए गई थी। इसके बाद वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इससे परेशान घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। घरवाले बेटी को तीन किलोमीटर तक खोजने गए लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद पिता ने तिकुनियां कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार दोपहर परिजन लड़की को खोजते हुए खमरिया कोइलार ताल के पास डॉक्टर फार्म के किसान मोहन सिंह के गन्ने के खेत में पहुंचे। डामर रोड के किनारे इस खेत की मेड़ करीब पांच सौ मीटर अंदर लड़की का शव बरामद हुआ। उसकी आंख और पैर पर चोट के निशान बताए गए। ग्रामीणों के मुताबिक खेत में लड़की का दुपट्टा बिछा था, उसी पर शव पड़ा था। उसके मुंह पर मिट्टी लगी हुई थी। आंखों पर चोट थी। लोगों ने मृतका के साथ रेप के बाद हत्या की आशंका जताई। लड़की की लाश मिलने की खबर पाकर मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा
सूचना पर पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे तिकुनियां कोतवाल निर्भय सिंह ने लोगों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की लेकिन घरवाले और ग्रामीण काफी नाराज दिखे। उन्होंने शव को पास की सड़क पर रख दिया। लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। पुलिस अफसरों के बहुत देर तक मनाने और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद घरवाले राजी हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी ने सीओ की निगरानी में गठित की टीमें
घटना की इत्तिला पर एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करके घरवालों से बात कर पूरी जानकारी ली और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वाशन दिया। एसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ की निगरानी में टीम बना दी गई है। मौके पर एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह, सीओ राजेश कुमार और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही इसे अंजाम देने वालों को पकड़ लिया जाएगा।
क्या बोली पुलिस
लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि बच्ची रविवार को गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी तिकुनिया थाने में दर्ज है। पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उसका शव सोमवार को गन्ने के खेत से मिला है। उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण साफ हो पाएगा। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।