साली ने शादी से किया इनकार तो जीजा ने मौत के घाट उतारा
सप्ताहभर पहले युवती की हत्या कर शव ईख में छुपाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड के पीछे युवती के सगे जीजा का हाथ था। वहीं इस केस में नामजद आरोपी बेकसूर निकला। साली के प्यार में डूबे...
सप्ताहभर पहले युवती की हत्या कर शव ईख में छुपाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड के पीछे युवती के सगे जीजा का हाथ था। वहीं इस केस में नामजद आरोपी बेकसूर निकला। साली के प्यार में डूबे जीजा ने दूसरे युवक से प्रेमप्रसंग से खफा होकर उसकी हत्या कर दी। प्रेमी से शादी कराने के बहाने ही वह उसे जंगल ले गया और खुद से शादी का ऑफर रखा, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। कॉल डिटेल के जरिए पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी जीजा और घटना में सहयोगी एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद क्षेत्र की है।
नौ सितम्बर को मोहम्मदनगर के एक खेत में ईख में छुपा युवती का शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त पुराना ललवारा गांव निवासी जाहिद की बेटी मेहताब (28) के रूप में हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि गांव का ही शहनावाज दो दिन पहले यानी सात सितम्बर को अगवा कर ले गया और उसकी हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि के बाद पिता जाहिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। उसके बाद से पुलिस विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने कॉल डिटेल चेक की तो नामजद आरोपी की लोकेशन पिछले काफी समय से बिहार की थी।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे पहलुओं पर छानबीन शुरू की। जिसमें अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मृतका के जीजा नाजिम और नाजिम के बड़े भाई आजम के साले सैफनी के मोहल्ला कोठी निवासी नदीम को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शिवचरन सिंह ने बताया कि नाजिम मेहताब से प्यार करता था, लेकिन मेहताब गांव के ही शाहनावाज से प्यार करती थी। इससे खफा होकर नाजिम ने उसकी हत्या कर दी। घटनाक्रम में नदीम ने नाजिम का साथ दिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
ललवारा की युवती मेहताब की हत्या उसके सगे जीजा नाजिम ने की थी। रिश्तेदार नदीम ने उसका सहयोग किया। जबकि मुकदमे में नामजद शाहनावाज बेकसूर था। दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर भेज दिया है।- शिवचरन सिंह, कोतवाल शाहबाद