Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brijbhushan may be cut ticket from Kaiserganj lok sabha seat son Karan may be BJP candidate

कैसरगंज से कट सकता है बृजभूषण का टिकट, बेटे करण हो सकते हैं बीजेपी उम्मीदवार

कैसरगंज से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो सांसद बृजभूषण का इस सीट से टिकट कट सकता है। चर्चा है कि उनकी जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट मिल सकता है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 2 May 2024 02:34 PM
share Share

यूपी की चर्चित सीट कैसरगंज से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो सांसद बृजभूषण शरण सिंह का इस सीट से टिकट कट सकता है। चर्चा है कि उनकी जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करन सिंह को बीजेपी टिकट दे रही है और वो कैसरगंज से नामांकन दाखिल करेंगे। सूत्रों की मानें तो बीजेपी आलाकमान से बृजभूषण शरण सिंह की फ़ोन पर बात हुई है।

लोकसभा चुनाव के लिए कैसरगंज और गोंडा सीट पर जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बुधवार को नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र किया। गोंडा संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की समर्थित सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके अलावा गोंडा से पांच और कैसरगंज से तीन दावेदारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। हालांकि, चर्चा का विषय बनी कैसरगंज सीट पर अभी किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।  

जिले में शुक्रवार को नामाकंन का अंतिम दिन है। माना जा रहा है कि भाजपा, बसपा और सपा अपने उम्मीदवारों के नामों के देर-सबेर गुरुवार को ऐलान कर देंगे। गोण्डा सीट से बुधवार को सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने दो सेट और सौरभ निवासी कुंदरखी मोतीगंज ने बीएसपी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है।

वहीं, विनीता कौशल निवासी-लक्ष्मनपुर तरबगंज ने राष्ट्रवादी पार्टी आफ इंडिया से नामांकन किया। वहीं, राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नामांकन किया, ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर और रामउजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय नामांकन किया। जबकि, कैसरगंज सीट से अरुणिमा पाण्डेय निवासी मकान नं. 4/105 गोमती नगर लखनऊ, नवी अहमद निवासी बहराइच तथा नरेन्द्र पाण्डेय निवासी इन्द्रानगर लखनऊ ने बीएसपी के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा। 

चार उम्मीदवारों ने खरीदे पर्चे :बुधवार को कलेक्ट्रेट से चार उम्मीदवारों ने पर्चे लिए हैं। इनमें बिसवां दामोदर के राजकुमार ने गोंडा सीट से एक सेट निर्दल, बलरामपुर के रेहरा बाजार के किरतापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने एक सेट निर्दल उम्मीदवार के तौर पर फार्म लिया। वहीं, कैसरगंज से बहराइच के राम कृष्ण त्रिपाठी और बाराबंकी निवासी मदन गोपाल ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर पर्चा लिया है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें