Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan Singh spoke on the wrestlers case will also call them to Gonda court

कोर्ट में इनकी धज्जी उड़ा देंगे, गोंडा कचहरी भी बुलाएंगे; पहलवानों के केस पर बोले सांसद बृजभूषण शरण सिंह

पहलवानों के केस पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सब झूठे हैं। कोर्ट में इनकी धज्जी उड़ा देंगे और इनको गोंडा कचहरी भी बुलाएंगे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 May 2024 01:10 PM
share Share

यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने पहलवानों का बिना नाम लिए जमकर हमला बोला है। सासंद बृजभूषण ने कहा कि जो मेरी राजनीति ख़त्म करना चाहते हैं, उनकी धज्जी-धज्जी उड़ाएंगे। ये सब झूठे हैं। बेनकाब करुंगा। मानहानि का दावा कर गोंडा कचहरी में बुलाएंगे इनको। हम झेले हैं इनको भी झेलाएंगे। उन्होंने कहा कि कैसरगंज से करण की जीत मेरी बर्बादी का सपना देखने वालों के लिए थप्पड़ होगा। 

उन्होंने कहा कि जो लोग छह सौ किलोमीटर दूर बैठकर मैं जिंदगी कैसे जी रहा हूं, जिंदा हूं या नहीं, हम कैसे जिएंगे। ये सब निर्धारित कर रहे हैं। इसलिए कैसरगंज सीट की जनता तय कर चुकी है कि पिछले से ज्यादा वोट से जिताकर भेजेंगे। बृजभूषण ने बताया कि पिछली बार 2,87,000 वोटों से चुनाव जीते थे। लेकिन इस बार उससे भी बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा कि कैसरगंज पर सबकी नजर है। करण की जीत उन लोगों के लिए थप्पड़ होगा जो दूर बैठकर हमारी राजनीति और हमारे जीवन को समाप्त करने का सपना देख रहे हैं। वह लोग चाहते हैं कि हमारी राजनीति खत्म हो जाए। 
 
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि मेरे दुश्मनों की भी नजर कैसरगंज लोकसभा सीट पर है। कुछ लोग दूर बैठकर हमारी राजनीति और हमारे जीवन को समाप्त करने का सपना देख रहे हैं।  कैसरगंज लोकसभा सीट की जीत दुश्मनों के गाल पर थप्पड़ होगा। क्योंकि वह लोग चाहते हैं कि हमारी राजनीति खत्म हो जाए। क्या सच्चाई है और क्या नहीं सच्चाई है, अब सब कुछ सामने आ जाएगा। अब तो कोर्ट में खुलकर बोलने का मौका मिलेगा। अभी तक हम बोल नहीं पाते थे। दायरे के अंदर बोलने को मिलता था। अब हम अपनी बात रखेंगे। इनको बेनकाब करके छोड़ेंगे। सांसद ने कहा कि इनके पीछे कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी, टुकड़े-टुकड़े गैंग समेत सभी लोग है। आज हम झेल रहे हैं लेकिन ये लोग भी झेलेंगे।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें