Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brij Bhushan Sharan Singh says Our house also demolished but never seen bad situation

हमारा घर भी गिराया गया, लेकिन इतना बुरा दौर कभी नहीं देखा; ऐसा क्यों बोले बृजभूषण शरण सिंह?

बृजभूषण सिंह से उनके बयानों को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि हम ऐसे बयान देते नहीं हैं, बल्कि लोग ले लेते हैं। बृजभूषण ने कहा, 'मैं तो बस सच बोल देता हूं। मुझे इससे को खतरा नहीं है।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 May 2024 03:52 PM
share Share

भाजपा के सीनियर नेता बृजभूषण शरण सिंह से लाइव हिन्दुस्तान ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान बृजभूषण से पूछा गया कि क्या पिछला साल आपके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इतना बुरा दौर मैंने नहीं देखा है। हम लोग 6 भाई थे। आज मेरे 5 भाई नहीं हैं। हमारा एक बेटा भी नहीं है। हमारा घर भी गिराया गया। मैंने सारी घटनाएं अपनी आंखों से देखी हैं। मगर, बीते दिनों जो हुआ... मैंने वैसा सोचा तक नहीं था। बहुत बुरा समय मेरा गुजरा है। मेरे खिलाफ पूरी तरह से षणयंत्र रचा गया और इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है। लेकिन, चलिए... भवगान उनका भला करेंगे।'

बृजभूषण सिंह से उनके बयानों को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि हम ऐसे बयान देते नहीं हैं, बल्कि लोग ले लेते हैं। बृजभूषण ने कहा, 'मैं तो बस सच बोल देता हूं। मुझे इससे को खतरा नहीं है। मैं कोई गलत बयान नहीं देता हूं। यह सब लोग जानते हैं कि मैं झूठ नहीं बोलता है। मैं कोशिश करता हूं कि कम से कम झूठ बोलूं। मेरे कुछ वसूल हैं। जैसे कि मैं समय का बहुत पाबंद हूं। इन सबके बीच भी मैं सच बात बोल देता हूं। इसी कारण मुझे कुछ दिक्कतें भी आती हैं।'

'मैं 6 बार सांसद रहा और मेरी पत्नी एक बार'
भाजपा ने सीनियर नेता से पूछा गया कि कैसरगंज लोकसभा सीट पर किस तरह के जातीय समीकरण बन रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि आप 4 जून को देख लीजिएगा। मैं जिस समाज से आता हूं, 5वें नंबर का वोटबैंक हूं। जाति के हिसाब से तो हम यहां पर 5वें नंबर पर हैं। इसके बावजूद, 6 बार मैं सांसद बना और एक बार मेरी पत्नी सांसद बनी। इस बार भी आप देखेंगे कि हमारे खिलाफ जो कुछ रचा जा रहा है वो ध्वस्त हो जाएगा। बृजभूषण ने कहा, 'मैं चुनावी राजनीति से दूर हट रहा हूं। मेरे पास और भी कई सारे काम हैं। जहां तक परिवारवाद का सवाल है तो यहां पर काबिलियत की बात है। भाजपा में तो किसी ने भी कैसरगंज सीट से टिकट ही नहीं मांगा।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख