स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला डालने से कर दिया इनकार, बोली-मैं तो पहले से हूं शादीशुदा
सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात आई बारात में जो वाकया हुआ उसे सुनकर बराती ही नहीं हर कोई दंग रह गया। जयमाल स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने भरी महफिल में दूल्हे के गले में...
सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात आई बारात में जो वाकया हुआ उसे सुनकर बराती ही नहीं हर कोई दंग रह गया। जयमाल स्टेज पर पहुंची दुल्हन ने भरी महफिल में दूल्हे के गले में वरमाला डालने से इनकार कर दिया। बोली मेरी शादी हो चुकी है दोबारा नहीं करूंगी। घरवालों के समझाने-बुझाने के बाद भी बात नहीं बनी। इससे दूल्हा पक्ष के लोग भी नाराज गए और बिना शादी के ही बारात रात ही में लौट गई।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात धूमधाम और रस्मो रिवाज के साथ बारात आई थी। दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों के आव भगत के साथ स्वागत करने में लगे हुए थे। शहनाई गूंज रही थी और महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। द्वाराचार की रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा और दुल्हन को स्टेज पर जयमाल के लिए ले जाया गया। इस दौरान स्टेज पर भरी महफिल के बीच अचानक दुल्हन ने वरमाला डालने से इनकार दिया।
बोली कि मेरी शादी हो चुकी है दोबारा नहीं करेगी। दुल्हन की इस बात को सुनकर घराती और बाराती दोनों पक्ष के लोग अवाक रह गए। लड़की को घरवालों के साथ रिश्तेदारों ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। इधर लड़की के रवैये को देखकर लड़के पक्ष वाले भी नाराज हो गए और बिना शादी किए ही रात में ही बारात लेकर वापस घर चले गए। इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। इस तरह के किसी मामले की तहरीर भी नहीं मिली है।
रात की घटना दिनभर रही चर्चा में
रात में स्टेज पर दुल्हन की ओर से शादी से इनकार करने का घटनाक्रम मंगलवार दिनभर इलाके में चर्चा का विषय बना रहा। घटना को लेकर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे थे हालांकि घर-परिवार वाले अभी पूरे मामले पर खामोश हैं।