Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bride and groom family fight on jaimala stage groom s sister and maternal uncle injured barat returned without bride

जयमाल स्‍टेज पर चढ़ने को लेकर भिड़ गए घराती-बाराती, दूल्‍हे की बहन और मामा घायल; बिना दुल्‍हन बारात हुई वापस

जयमाल स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे की बहन और मामा समेत तीन लोग घायल हो गए। इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस हो गई।

हिन्दुस्तान टीम देवरियाFri, 9 Dec 2022 12:28 PM
share Share

जयमाल स्टेज पर चढ़ने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे की बहन और मामा समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची रामपुर कारखाना पुलिस ने शादी संपन्न कराया। इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस हो गई।

गुरुवार की शाम रामपुर कारखाना धुस से सज धज कर बारात स्थानीय थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव पहुंची। द्वार पूजा के बाद बारातियों ने जलपान भी कर लिया। जलपान के बाद जयमाल की तैयारी शुरू हो गई। दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुंच गए। इसी दौरान जयमाल स्टेज पर चढ़ने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। नोकझोंक के बाद नशे में धुत दोनों पक्षों के कुछ युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई।

घटना में दूल्हे की बहन और मामा एवं रामपुर कारखाना के एक बीजेपी बूथ अध्यक्ष को गंभीर चोट लग गई। जानकारी मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी नेता जितेश पांडेय माधवपुर पहुंच गए। श्री पांडेय ने रामपुर कारखाना पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया। तीनों घायलों को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष शादी की बात से इनकार करने लगे। रामपुर कारखाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और अपनी मौजूदगी में जयमाल और विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया।

यहां भी घराती-बाराती में मारपीट

गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम से एक बारात गुरुवार की रात नगर पंचायत रामपुर कारखाना के रामेश्वर वार्ड में आई थी। जलपान और भोजन के बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दूल्हे के भाई को गंभीर चोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें