Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BRD Dedicated covid hospital will get modern equipment one crore released by yogi government

बीआरडी के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल को मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण, सवा करोड़ जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ 27 लाख 42 हजार 500 रुपये की धनराशि जारी की गई है। इस धनराशि से...

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता , गोरखपुर Sat, 17 April 2021 07:45 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में नवीनतम उपकरणों की खरीद के लिए 1 करोड़ 27 लाख 42 हजार 500 रुपये की धनराशि जारी की गई है। इस धनराशि से 50 की संख्या में मल्टीपैरा मॉनिटर और 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदे जाएंगे। इससे गंभीर कोविड मरीजों के उपचार में काफी मदद मिलेगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में कोरोना महामारी के पहले ही चरण में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 500 बेड वाले बाल चिकित्सा संस्थान को 300 बेड के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील किया गया था। इन सुविधाओं से पहले चरण में काफी मदद मिली ही थी, दूसरे चरण में भी मेडिकल कालेज प्रभावी सेवाएं दे रहा है। दूसरे चरण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार इन अस्पतालों को अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से समृद्ध करने में जुटे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिछले दौरे में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। इस प्रस्ताव पर शासन स्तर से तत्काल धनराशि की वित्तीय व प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। शासन के अनु सचिव एसपी सिंह ने शुक्रवार को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, जिलाधिकारी गोरखपुर व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर अवगत कराया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के लिए योगी सरकार ने 1.27 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी कर दी है। इसमें से 77 लाख 50 हजार रुपये से 50 मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) और 49 लाख 92 हजार 500 रुपये से 50 टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर खरीदा जाएगा। 

पल्स रेट गिरते ही स्वयं बजाएगा अलार्म
मल्टीपैरा मॉनिटर (हाई एन्ड) कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीजों के इलाज में कारगर है। इस उपकरण से बीपी, ईसीजी आदि की तो लगातार मॉनिटरिंग होगी ही, मरीज का पल्स रेट गिरते ही या सांस लेने में तकलीफ होने पर अलार्म स्वत: बज उठेगा। इससे नर्स व चिकित्सक को तत्काल सूचना मिल जाएगी और मरीज के इलाज में वांछित अन्य इंतज़ाम हो सकेंगे। 

5 साल की वारंटी के साथ खरीदे जाएंगे उपकरण
शासन ने खरीद के लिए कुछ शर्ते भी तय की है। एक मल्टीपैरा मॉनिटर के लिए अधिकतम 1.55 लाख रुपये और टेबल टॉप पल्स ऑक्सिमीटर के लिए 99850 रुपये से अधिक की धनराशि खर्च नहीं की जाएगी। इन उपकरणों को 5 साल की वारंटी के साथ खरीदा जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें