सेक्स वर्कर बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया लड़की का मोबाइल नंबर, नाम, पता
कुछ दिनों से सोशल साइट्स पर मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें लड़की को सेक्स वर्कर बताया गया है और उसके नाम के साथ उसका नंबर और पता भी लिख दिया गया है। युवती के पास फोन आने पर इसकी जानकारी हुई।
बदायूं। दातागंज क्षेत्र निवासी एक युवती को बदनाम करने की कोशिश की गई है। युवती को सेक्स वर्कर बताते हुए उसका नाम और मोबाइल नंबर लिखकर सूचना वायरल की गई। पीड़ित युवती की ओर से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। दातागंज क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसके माता-पिता की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। जिसकी वजह से वह परेशान चल रही है।
अब किसी अतुल सिंह के नाम के युवक ने उसे बदनाम करने के लिए उसे रेड लाइट एरिया का सेक्स वर्कर बताते हुए सूचना वायरल की है। जिस पर युवती का नाम, पता, मोबाइल नंबर तक लिख दिया है। जिस पर अतुल सिंह नाम के युवक ने अपनी एक मेल आईडी लिखी है। युवक ने यह मैसेज फेसबुक, व्हाट्सएप के अलावा अन्य सोशल साइट्स पर वायरल कर दी है। जिसकी वजह से युवती के पास फोन आने शुरू हो गए हैं। तहरीर में युवती ने अपना जीवन नरक बताते हुए आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।
ये भी पढ़ें: एटीएस तीन संदिग्ध आतंकियों से कर रही है पूछताछ, पाकिस्तानी हैंडलरों के आर्थिक मदद के जुटा रही है सबूत
लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते उसका नाम और साथ ही फोन नंबर और पता लिखकर मैसेज वायरल किया गया है। उसे मैसेज में सेक्स वर्कर बताया गया है। इस मैसेज के वायरल होने के बाद उसके पास फोन आने लगे। इसी के बाद उसे जानकारी हुई की किसी ने उसका नंबर वायरल कर दिया है। लड़की का कहना है कि वो पहले ही अकेले होने के कारण परेशान रहती है और अब रोज इस तरह के फोन से परेशान है।