यूपी में खुलेगा नौकरी का पिटारा, यीडा के 8 भूखंडों पर होगा 86 करोड़ का निवेश, 600 लोगों को मिलेगा रोजगार
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने अपने 8 संस्थागत भूखंडों के ई-ऑक्शन के जरिए 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि प्राप्त की है। इन भूखंडों पर आवंटी द्वारा लगभग 86 करोड़....
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) ने अपने 8 संस्थागत भूखंडों के ई-ऑक्शन के जरिए 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि प्राप्त की है। इन भूखंडों पर आवंटी द्वारा लगभग 86 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 600 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। प्राधिकरण की संस्थागत भूखंडों के आवंटन की योजना के तहत गुरुवार को ई-ऑक्शन की प्रक्रिया पूर्ण हुई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के दिशा-निर्देशों में बिड पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।
600 लोगों को मिलेगा रोजगार
इन सभी फाइनल बिड के माध्यम से करीब 600 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। नर्सिंग होम के लिए फाइनल हुई सभी 6 बिड के माध्यम से यीडा क्षेत्र में 52.03 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इन सभी 6 नर्सिग होम परियोजनाएं के धरातल पर उतरने से लगभग 450 लोगों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए फाइनल बिड 9.48 करोड़ से ज्यादा की रही, जिसके जरिए क्षेत्र में 14.69 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे 120 नौकरियों के अवसर सृजित होंगे। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए फाइनल बिड 13.36 करोड़ से ज्यादा की रही, जिसके माध्यम से 19.13 करोड़ रुपए का निवेश होगा और लगभग 30 लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।