Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bom lekar aai hoon Woman upset due distance due checking chaos created at Babatpur Airport

बम लेकर आई हूं...चेकिंग की वजह से हुई देरी तो झल्लाई महिला, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला यात्री ने चेकिंग के दौरान कहा ‘वह बम लेकर आई है’। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्रियों को उतारकर जांच की गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, बाबतपुर (वाराणसी)  Mon, 2 Oct 2023 11:18 PM
share Share

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक महिला यात्री ने चेकिंग के दौरान कहा ‘वह बम लेकर आई है’। आनन-फानन में उसे होल्ड एरिया में ले जाकर संघन जांच की गई। उसके पास किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। सभी यात्रियों की भी दोबारा जांच की गई। इस कारण विमान करीब पांच घंटे देर से रात आठ बजे रवाना हुआ। महिला व उसके परिजनों की यात्रा रद्द कर दी गई। उसके खिलाफ एयरलाइंस के अधिकारियों ने तहरीर दी। महिला का कहना देरी होने के कारण झल्लाहट में उसने बम होने की बात कह दी।

पिछले दिनों अकासा एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए अज्ञात व्यक्ति ने ट्वीट किया था। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया था। सोमवार को अकासा एयरलाइन का विमान क्यूपी 1497 दोपहर 2.50 बजे उड़ान भरनेवाला था। इस दौरान सघन चेकिंग की जा रही थी। यात्रियों को सेकेंडरी लैंडर प्वाइंट सिक्योरिटी जांच से भी गुजरना पड़ रहा था। इस कारण देर हो रहा था। वाराणसी से एक महिला अपने पति-पुत्र व परिवार के पांच सदस्यों के साथ मुंबई जा रही थी। देर की वजह से झल्लाई महिला यात्री जांच कर रही एयरलाइन की कर्मचारी से कहा उसके बैग में बम है।

यह सुनते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर तत्काल सुरक्षाकर्मी पहुंचे और महिला को होल्ड एरिया में ले गए। उसकी सघन जांच हुई। यही नहीं एहतियात बरतते हुए विमान में सवार सभी यात्रियों को उतार फिर से तलाश ली गई। इस बीच एयरलाइन के अधिकारियों ने फूलपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। महिला के खिलाफ तहरीर दी। थानाप्रभारी दीपक कुमार रनावत का कहना है महिला और उसके परिजनों की यात्रा रद्द कर दी गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें