Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bollywood actress Sunny Leone photo on admit card UP Police recruitment exam address also recorded

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर सनी लियोनी की फोटो, पता भी दर्ज, फॉर्म देखकर हर कोई हैरान

यूपी में निकली सिपाही भर्ती के लिए आए आवेदनों ने पुलिस ही नहीं आम लोगों के भी होश उड़ा दिए हैं। इनमें से एक आवेदन ऐसा आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गई। 60 हजार 244 पदों के लिए 48 लाख से भी ज्यादा...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, तिर्वा (कन्नौज)Sat, 17 Feb 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में निकली सिपाही भर्ती के लिए आए आवेदनों ने पुलिस ही नहीं आम लोगों के भी होश उड़ा दिए हैं। इनमें से एक आवेदन ऐसा आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गई। 60 हजार 244 पदों के लिए 48 लाख से भी ज्यादा आवेदन आए हैं। 17 फरवरी को बड़ी तादाद में उम्मीदवारों ने सिपाही भर्ती की परीक्षा दी, जबकि 18 फरवरी को भी परीक्षा होगी। परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस और एसटीएफ पूरी तरह से मुस्तैद है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के बाद भी कुछ परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने को लेकर कोई न कोई तरकीब ढूंढते ही रहते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कन्नौज से सामने आया है। कन्नौज में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर किया गया एक ऐसा आवेदन मिला है जो प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर किया गया ये आवेदन सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। 

दरअसल सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती का जो एडमिट कार्ड वायरल हो रहा है उसमें बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी है। एडमिट कार्ड में सनी लियोनी के नाम के साथ उनका पता भी दर्ज है। जब इसकी जानकारी अफसरों को हुई तो हैरान रह गए। जांच पड़ताल में पता चला है कि सनी लियोनी के नाम से आवेदन करने वाले का सेंटर तिर्वा कस्बे के सोनेश्री बालिका महाविद्यालय में सेंटर आया था। पुलिस भर्ती के इस प्रवेश पत्र के लिए जो जानकारी फॉर्म में भरी गई थी, उसमें महोबा के रहने वाले एक युवक का मोबाइल नंबर अंकित है। इसके अलावा हाईस्कूल वर्ष 2014 व इंटरमीडिएट 2016 में उत्तीर्ण करना अंकित है। पता मुम्बई का दर्ज है। जबकि रजिस्ट्रेशन के दौरान गृह जनपद कन्नौज अंकित किया गया। महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस प्रवेश पत्र पर कोई परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आया।

एडमिट कार्ड के साथ की गई छेड़खानी

सोशल मीडिया पर वायरल एडमिट कार्ड की जब जांच करवाई गई तो पता चला कि किसी शरारती तत्वों ने छेड़खानी की है। एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो लगाकर उसका नाम और पता दर्ज किया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि यह फर्जी एडमिट कार्ड है। कुछ अभ्यर्थियों द्वारा जब फॉर्म भरा गया तो उनके एडमिट कार्ड जारी होने के दौरान गलत फोटो अपलोड की गई हैं। इसकी शिकायत भर्ती बोर्ड को मिलते ही ऐसे एडमिट कार्ड को छांटकर अलग कर दिया गया था और अभ्यर्थियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किए गए थे कि जिसकी भी गलत फोटो लगी है वो अपनी एक फोटो और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें