बाहुबली विजय मिश्रा के ब्लाक प्रमुख भतीजे पर शिकंजा, 7.30 करोड़ का मकान कुर्क
बाहुबली विजय मिश्रा के कुनबे पर प्रशासन का शिकंजा जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विजय मिश्रा के भतीजे और गैंग के सक्रिय सदस्य व डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा का 7.30 करोड़ का मकान कुर्क कर लिया गया।
बाहुबली विजय मिश्रा के कुनबे पर प्रशासन का शिकंजा जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विजय मिश्रा के भतीजे और गैंग के सक्रिय सदस्य व डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा का 7.30 करोड़ रुपए का मकान गोपीगंज पुलिस ने कुर्क किया। उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत दिए गए आदेश जे अनुपालन में की गई है।
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शासन स्तर से चिन्हित माफिया व ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष पर प्रयागराज की दलित महिला ने काम दिलाने के बहाने गैंगरेप का आरोप लगाया था। आरोपित पर इसके अलावा दो दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
कहा कि गत दिनों जिलाधिकारी द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान कुर्क करने का आदेश दिया गया था। उसी के अनुपालन में गोपीगंज थाने की पुलिस शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची और कार्रवाई किया।
प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील क्षेत्र के खपटिया गाँव में आबादी की जमीन पर पांच कमरों का दो मंजिला मकान निर्मित है, जिसे कुर्क किया गया है। दावा किया कि आगे भी कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा।