Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP sent notice Fatehpur Sikri MLA Chaudhary Babulal sought reply on letting his son contest elections

फतेहपुर सीकरी के विधायक को भाजपा ने भेजा नोटिस, बेटे को चुनाव लड़ाने पर मांगा जवाब 

तीसरे चरण में सात मई को यूपी की 10 सीटों पर होने वाली वोटिंग से पहले यूपी भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। फतेहपुर सीकरी में अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे विधायक चौधरी बाबूलाल को भाजपा ने नोटिस भेजा है।

विशेष संवाददाता लखनऊ। Sun, 5 May 2024 10:11 PM
share Share

तीसरे चरण में सात मई को यूपी की 10 सीटों पर होने वाली वोटिंग से पहले यूपी भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है। फतेहपुर सीकरी में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी को भाजपा से दो मई को निष्कासित कर दिया गया था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रविवार को विधायक बाबूलाल नोटिस जारी किया है। उन पर बेटे को निर्दलीय चुनाव लड़ाने और उसका प्रचार करने का आरोप है। विधायक से सोमवार को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है। ऐसा न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

भाजपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से मौजूदा विधायक राजकुमार चाहर को ही दोबारा प्रत्याशी बनाया है। चाहर का नाम पार्टी द्वारा घोषित 51 उम्मीदवारों की पहली ही सूची में शामिल था। भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल और उनके पुत्र रामेश्वर चौधरी भी इस सीट से टिकट मांग रहे थे। प्रत्याशी न बनाए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर दिखाए थे। फिर रामेश्वर चौधरी ने निर्दलीय चुनाव में उतर गए। नामांकन में पिता बाबूलाल भी साथ थे। तभी से पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई की चर्चाएं चलने लगी थीं। रविवार को तीसरे चरण में शामिल सीकरी सीट पर प्रचार समाप्त हो गया। इसी के साथ पार्टी ने विधायक को नोटिस थमा दिया है। इस संबंध में पार्टी की जिला इकाई ने भी प्रदेश को रिपोर्ट भेजी थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें