Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp organisational change soon state head bhupendra chaudhary said new team will be formed from ward level to state level

मिशन-2024 के लिए यूपी बीजेपी की ओवरहालिंग, नीचे से ऊपर तक बनेगी नई टीम, प्रदेश अध्‍यक्ष ने साफ की तस्‍वीर

बीजेपी में सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया जल्‍द शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वार्ड, मंडल, जिला और क्षेत्र से लेकर प्रदेश टीम का पुनर्गठन किया जाएगा।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 12 Jan 2023 07:28 AM
share Share

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में यूपी की शत प्रतिशत सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी में इस लक्ष्‍य के लिए अब नीचे से ऊपर तक सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वार्ड, मंडल, जिला और क्षेत्र से लेकर प्रदेश टीम का पुनर्गठन किया जाएगा।

भाजपा के सभी नेताओं की निगाह अब 16-17 जनवरी को दिल्ली में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक पर है। इसी बैठक के बाद पार्टी में यूपी सहित राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में कई बदलाव दिखेंगे। इस साल कई राज्यों में होने वाले चुनावों की छाप भी पार्टी की नई टीम पर दिखेगी। वहीं यूपी भाजपा की बात करें तो यहां 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीचे से ऊपर तक संगठन की ओवरहालिंग की जाएगी। प्रदेश टीम में करीब 30 फीसदी नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि हर स्तर पर शत-प्रतिशत नहीं बल्कि आंशिक बदलाव होंगे।

प्रदेश में संगठन के बदलाव को लेकर तमाम भाजपाई सक्रिय हो गए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो उन स्थानों पर ज्यादा बदलाव दिखेगा जहां चुनावी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। गंभीर शिकायतों वाले जिला और महानगर अध्यक्ष भी बदले जाएंगे। ऐसा बदलाव 20 से 25 जिलों में दिख सकता है।

एमएलसी नामांकन में आज शामिल होंगे केशव-ब्रजेश
भाजपा के शिक्षक व स्नातक विधान परिषद सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य झांसी तथा ब्रजेश पाठक कानपुर में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन में सांसद, विधायक, नगरीय निकाय के अध्यक्ष व सदस्य, आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

भाजपा और सपा के दो-दो उम्मीदवारों ने भरे पर्चे
बुधवार को कानपुर खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सपा के कमलेश यादव, इलाहाबाद- झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के बाबू लाल तिवारी और सपा के सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के वीनू रंजन भदौरिया ने नामांकन दाखिल किये।

अगला लेखऐप पर पढ़ें